Jawahar Navodaya Vidyalaya Syllabus for Class 6th and Exam Pattern

Jawahar Navodaya vidyalaya Syllabus for class 6th and  exam pattern:नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक 31 जनवरी 2023 है तथा परीक्षा तिथि 29 अप्रैल 2023 रखी गई है। विद्यार्थी के मन में हमेशा रहता है कि इस परीक्षा की तैयारी किस प्रकार की जाए इसका Exam pattern कैसा होगा परीक्षा का syllabus क्या होगा।

 

Jawahar Navodaya vidyalaya Syllabus for class 6th 
Jawahar Navodaya vidyalaya Syllabus for class 6th

तो इस आर्टिकल में हम आपको exam pattern,परीक्षा Syllabus के बारे में विस्तृत रूप से बताया जाएगा जिसके द्वारा आप आसानी से इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Jawahar Navodaya vidyalaya Syllabus for class 6th Exam pattern

परीक्षा का समय 2 घंटे व प्रश्नो की संख्या 80 एवं कुल अंक 100 का होगा

Types of test No.of Question  Marks Duration 
Mental ability test 40 50 60 minutes 
Arithmetic Test 20 25 30 minutes 
Language Test 20 25 30 minutes 
Total 80 100 2Hours

 

यह भी पढ़े

Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test-2023 कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा notification जारी

Jawahar Navodaya vidyalaya Syllabus for class 6th Syllabus

जैसा कि exam pattern में बताया गया है कि इसमें एक ही प्रश्न पत्र में तीन सेक्शन में तीन तरह के टेस्ट होंगे प्रथम टेस्ट  Mental Ability test  का द्वितीय टेस्ट Arithmetic test और तृतीय टेस्ट Language test होगा। हम आपको तीनों टेस्टों का syllabus विस्तृत रूप से बताएंगे जिससे आप इस syllabus को पढ़कर आसानी से जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 की तैयारी आसानी से कर सकें।

  • Mental Ability Test (MAT)
  • Arithmetic Test
  • Language Test

Mental Ability Test (MAT)

इस section में 40 प्रश्न शामिल होंगे जिनके 10 विषय नीचे दे रखें ।यह एक गैर-मौखिक परीक्षण है।  प्रश्न केवल फिगर और डायग्राम पर आधारित होते हैं।  अनुभाग को दस भागों में बांटा गया है जिसमें प्रत्येक में 4 प्रश्न होगें।

  • ODD-MAN OUT(Questions no.1 to 4)
  • FIGURE MATCHING (5 to 8)
  • PATTERN COMPLETION (9 to12)
  • FIGURE SERIES COMPLETION (13 to16)
  • ANALOGY (17 to 20)
  • Geometrical Figure Completion (Triangle, Square, Circle (21 to 24)
  • MIRROR IMAGING (25 to 28 )
  • PUNCHED HOLD PATTERN – Folding/Unfolding (29 to 32)
  • SPACE VISUALISATION (33 to 36)
  • EMBEDDED FIGURE(37 to 40)

Arithmetic Test

इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य अंक गणित की बुनियादी दक्षताओं को मापना है। इस परीक्षा के सभी 20 प्रश्न निम्नलिखित 15 विषयों पर आधारित होंगे।

  • Number and numeric system.
  • Four fundamental operations on whole number.
  • Fractional number and four fundamental operations on them.
  • Factory’s and multiples including their properties.
  • LCM and HCF of numbers.
  • Decimals and fundamental operations on them.
  • Conversion of fractions to decimals and vice-versa.
  • Measurement of length, mass, capacity, time, money etc.
  • Distance, time and speed.
  • Approximation of expressions.
  • Simplification of Numerical Expressions,
    Percentage and its applications.
  • Profit and loss.
  • Simple interest.
  • Perimeter, area and volume.

Language Test

इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवारों की पढ़ने की समझ का आकलन करना है।परीक्षण में चार गद्यांश होगें। प्रत्येक गद्यांश के बाद 5 प्रश्न होगें। प्रत्येक गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद आने वाले प्रश्नों के उत्तर दें।

Online Application link: Click here

Jawahar Navodaya vidyalaya Syllabus for class 6th  Online Application date and Exam Date

online Application date:-02.01.2023 To 31.01.2023 

Exam Date :- 29.04.2023

online Application Last Date : 31 जनवरी 2023

HELP DESK NUMBER

Helpdesk Number for Class VI JNVST 2023 LEST 2023: 0120- 2975754

Jawahar Navodaya vidyalaya Syllabus for class 6th IMPORTANT LINK

NVS OFFICIAL WEBSITE  Click Here 
JNVST 2023 online application link  Click Here 
JNVST 2023 Class 6th syllabus  Click Here 
JNVST 2023 Exam pattern  Click Here 
What’s app group link  Click Here 
Telegram channel link  Click Here