Rajasthan Third Grade Teacher Recruitment-2022 ,48000 पदों के लिए आवेदन 21 दिसम्बर से शुरू: राजस्थान शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही बड़ी खबर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक लेवल प्रथम एवं लेवल द्वितीय की सीधी भर्ती- 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन में कुल 48000 पदों के लिए आवेदन किए जाएंगे। लेवल प्रथम एवं लेवल द्वितीय के लिए आवेदन दिनांक 21 दिसंबर 2022 से शुरू हो रहे हैं जो 19 जनवरी 2023 तक भरें जाएँगे। नोटिफिकेशन में साथ ही परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी गई है।
जो 25 फरवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 तक होगी। इस आर्टिकल में हम राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022 की विस्तृत जानकारी देंगे आवेदन की फीस आवेदन की प्रक्रिया आवेदन की आयु सीमा आवेदन की योग्यता इन सभी टॉपिक पर विस्तृत जानकारी आपको दी जाएगी।
Rajasthan Third Grade Teacher Recruitment-2022 पदों की संख्या
- लेवल प्रथम -21000
- लेवल द्वितीय -27000
- कुल -48000
Rajasthan Third Grade Teacher Recruitment-2022 आयु सीमा
- न्यूनतम-18 वर्ष
- अधिकतम -40 वर्ष
नोट: आयु सीमा 01.01.2023 को आधार मानकर गणना की जाएगी ।
शैक्षणिक योग्यता
1.3rd ग्रेड लेवल द्वितीय
- स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा
- स्नातक और प्राथमिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा अथवा
- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर
- बी.एड. कम से कम 50% अंक
2 .3rd ग्रेड लेवल प्रथम
- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय
- कम से कम 45% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) और एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) विनियम -2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस भी नाम से जाना जाता हो)।
- अथवा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) तथा शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्विवर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षकों के लिए)
- राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
यह भी पढ़े
- IOCL भर्ती 2023 आवेदन शुरू IOCL Recruitment 2023
- KVS RECRUITMENT 2022 Notifications.Principal ,PGT,TGT आवेदन शुरू
- Rajasthan Recruitment 2022 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, लैब टेक्नीशियन एवं सहायक रेडियोग्राफर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी
Rajasthan Third Grade Teacher Recruitment-2022 परीक्षा तिथि
राजस्थान थर्ड ग्रेड भर्ती की परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी गयी है जो निम्न प्रकार है ।
दिनांक 25.02.2023 से दिनांक 28.02.2023 तक आयोजित की जाएगी ।
Rajasthan Third Grade Teacher आवेदन शुल्क
- GEN/OBC(C)-450/-
- EWS/OBC(NC)-350/-
- SC/ST -250/-
ऑनलाइन आवेदन प्रॉसेस
हमारे बताए स्टेप फ़ॉलो कर आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो ।
- सर्वप्रथम rsmssb की ऑफिशियल website पर जाना है जिसका लिंक नीचे दे रखा है
- वहां पर आपको Apply online link को click करनाहै
- अथवा एस.एस.ओ पोर्टल से भरने के लिए SSO की official website पर जाना है जिसका लिंक नीचे दे रखा है
- वहां Login करना है
- उसके बाद Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा
- उसके बाद Apply Now पर क्लिक करना है
- इसके बाद अभ्यर्थी जिस पद के लिये आवेदन करना चाहता है उस पद के विकल्प पर क्लिक करना है
- उसके पश्चात् अभ्यर्थी को चयनित पद आवेदन में अभ्यर्थी सर्वप्रथम REET EXAM LEVEL, YEAR एवं ROLL Number का विवरण डाल कर GET DATA पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद आपके सामने अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं जन्मतिथि राऊ बोर्ड द्वारा पूर्व में भरवाये गये REET के आवेदन से प्रदर्शित होंगे
- नोट :जिन पर संशोधन स्वीकार नहीं किया जायेग संशोधन हेतु प्रार्थी को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा पोर्ट, अजमेर से सम्पर्क करना होगा
- शेष विवरण आवेदन पत्र के अनुरूप भरा जयेगा
- समस्त विवरण भरने के बाद सतुष्ट हो जाने के बाद
- आपको फार्म का प्रिव्यू उपलब्ध होगा जिसको फाइनल सबमिट करना है
- बाद में आपको आवेदन शुल्क जमा करना है
- अभ्यर्थी का ऑनलाईन आवेदन कमांक जनरेट हो जायेगा
- ऑनलाईन आवेदन क्रमांक अंकित आवेदन पत्र का अभ्यर्थी को प्रिन्ट निकाल लेना चाहिए।
- अभ्यर्थी को परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के पश्चात Recruitment Portal पर उपलब्ध भुगतान सुविधा ने परीक्षा शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र क्रमांक (Application ID) जनरेट करना होगा
- अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा करवाने हेतु अन्य किसी पोर्टल असुविधा का उपयोग नहीं करें।
Help desk Number या E-Mail
0141-2221424 2221426 एवं ऑनलाइन आवेदन संबंधी समस्याओं के लिये हेल्प लाइन नम्बर 0294-3067541 पर सम्पर्क करें।
IMPORTANT LINK
Online Application start Date | 21.12.2022 |
Online Application close Date | 19.01.2023 |
RSMSSB OFFICIAL WEBSITE | Click Here |
ONLINE APPLY | Click Here |
लेवल-1 detailed notifications | Click Here |
लेवल-2 detailed notifications | Click Here |
Recruitment short notifications pdf | Click Here |
What’s app group link | Click Here |
Telegram channel link | Click Here |