AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA RECRUITMENT 2024- Apply Senior Assistant & Junior Assistant Online for 64 posts

AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA RECRUITMENT 2024– Apply Senior Assistant & Junior Assistant Online for 64 posts:-भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा Senior Assistant & Junior Assistant पदों पर  नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं । इस भर्ती में कुल 64 पद है । जो अभ्यर्थी इस विभाग में जाना चाहते हैं वो अभ्यर्थी दिनांक 10.01.2024 से 10.02.2024 तक अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, जिन्हें सामान्यतः डीजीसीए भी कहा जाता है, भारत में उड़ान उद्योग को संचालित करने वाला मुख्य निगम है। इसकी भर्ती 2024 में नए पूरक क्षेत्रजनों के लिए बड़ा अवसर प्रदान कर रही है।

AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA RECRUITMENT 2024
AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA RECRUITMENT 2024

विमानन उद्योग एक गतिशील और महत्वपूर्ण क्षेत्र है और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) इसके सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जैसे-जैसे हवाई यात्रा की मांग बढ़ती जा रही है, एएआई ने अपनी भर्ती 2024 की घोषणा की है, जो व्यक्तियों को इस आवश्यक संगठन का हिस्सा बनने के लिए रोमांचक अवसर प्रदान करती है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, जो भारत सरकार के एक महत्वपूर्ण अंग है, ने साल 2024 में भर्ती के लिए नई दृष्टि तय की है। इस आलेख में, हम इस भर्ती प्रक्रिया की एक संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसमें पात्रता, पदों का विवरण, और नौकरी के लाभ शामिल हैं। आइए, इस भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की भर्ती की दुनिया में एक नए यात्रा का आरंभ करें।

AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA RECRUITMENT 2024 Overview

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण भर्ती 2024 के भीतर विविध कैरियर मार्गों के माध्यम से नेविगेट करने से हवाई यातायात नियंत्रण से लेकर हवाईअड्डा प्रबंधन तक की भूमिकाओं के द्वार खुलते हैं। प्रत्येक भूमिका देश भर में हवाई अड्डों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA RECRUITMENT 2024 पदों का विवरण 

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा Senior Assistant & Junior Assistant के 64 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकतें हैं ।

पद  पदों की संख्या 
Senior Assistant (ELECTRONICS) 14
Senior Assistant
(OPERATIONS)
02
Senior Assistant (ACCOUNTS) 05
Junior Assistant (FIRE SERVICES) 43
Total 64

AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA RECRUITMENT 2024 आवेदन शुल्क

AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA RECRUITMENT 2024 में Senior Assistant & Junior Assistant पद पर जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है उन्हे जानकारी से अवगत करवाना है की इस भर्ती में आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है

  • GEN/OBC/EWS- 1000/-
  • SC/ST/PWBD/WOMEN- FREE

यह भी पढ़ें 

AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA RECRUITMENT 2024 शैक्षणिक योग्यता

AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA RECRUITMENT 2024 जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है उन्हे जानकारी से अवगत करवाना है की इस भर्ती में  शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता है वो इस प्रकार है

SENIOR ASSISTANT (ELECTRONICS)

  • Diploma in Electronics/Telecommunication/Radio Engineering
    Experience 2 Years relevant experience in the concerned discipline

SENIOR ASSISTANT(OPERATIONS)

  • Graduate with LMV Licence Diploma in Management will be preferred.
    Experience 2 Years relevant experience in the concerned discipline

SENIOR ASSISTANT(ACCOUNTS)

  • Graduate preferably B. Com. with Computer literacy test in MS Office.
    Experience 2 Years relevant experience in the concerned discipline

JUNIOR ASSISTANT(FIRE SERVICES)

  •  10th Pass + 3 years’ approved regular Diploma in Mechanical/Automobile/Fire with Pass marks. (OR)
    12th Pass (Regular Study) with Pass marks.

 

AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA RECRUITMENT 2024 आयु सीमा

AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA RECRUITMENT 2024 जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है उन्हे जानकारी से अवगत करवाना है की इस भर्ती में अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है ।

Senior Assistant & Junior Assistant

  • न्यूनतम 18 वर्ष
  • अधिकतम 30 वर्ष

नोट :-आयु सीमा का निर्धारण 30.12.2023 को मानकर किया जावे।

How To Online Application

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमें  Senior Assistant & Junior Assistant ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। जो आवदेन करना चाहते है वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिसका लिंक नीचे दे रखा है । हम आपको ऑनलाइन आवेदन करने की स्टेप बताएंगे जिससे आप आसानी से अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं

  • सर्वप्रथम आपको भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है जिसका लिंक नीचे रखा है।
  • उसके बाद आपको CAREERS सेक्शन में जाना है
  • फिर आपको RECRUITMENT में क्लिक करना है
  • वहां आपको Senior Assistant & Junior Assistant, 2023 पर क्लिक करना है
  • आपके सामने login पेज खुलेगा वहाँ से login करना है
  • वहां आपको अपनी बेसिक डीटेल अपना नाम,जन्म दिनांक , मोबाईल नंबर एवं ईमेल दर्ज करें
  • वहाँ अपना पंजीकरण करें
  • सफल पंजीकरण के बाद, आवेदक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकता है।
  • उसके बाद Go to Application Form पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमे मांगी गई सूचना दर्ज करें
  • उसके बाद आपको address Detail, Qualification detail दर्ज करनी है । 
  • उसके बाद Documents upload करने है
  • उसके बाद  फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना है
  • फिर आपको आवेदन शुल्क जमा करवानी जो ऑनलाइन जमा कर दे
  • उसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है
  • आपका फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो गया जिसकी आपको प्रिंट ले लेना है

 

AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA RECRUITMENT 2024 Scheme of Examination

  • WRITTEN TEST
  • Physical Endurance Tests (PET)
  • DOCUMENTS VERIFICATION

AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA RECRUITMENT 2024 IMPORTANT DATE

Dates for submission of online applications               -10.01.2024 से 10.02.2024
Last date and time for receipt of online applications -10.02.2024 

IMPORTANT LINK 

Online Application Start Date 10.01.2024
Online Application last DATE 10.02.2024 
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण  Official website link Click Here 
Online Application link Click Here
Recruitment notifications pdf Click Here 
What’s app group link Click Here 
Telegram channel link Click Here