स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने CIRCLE BASED OFFICER के लिए विज्ञप्ति जारी की है जिसमें कुल 1422 पद है। इस आर्टिकल में CIRCLE BASED OFFICER एप्लीकेशन ऑनलाइन करने की प्रोसेस , एप्लीकेशन फी ,ऑनलाइन परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी साथ ही एप्लीकेशन ऑनलाइन करने में कौन कौन सी सावधानियां रखनी है उसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से एप्लीकेशन ऑनलाइन कर सकेंगे।
Post Name
पद | पदों की संख्या |
Circle based officer (regular) | 1400 |
Circle based officer (Backlog) | 22 |
Total | 1422 |
SBI Circle Based Officer Recruitment Qualification
- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष योग्यता एकीकृत दोहरी डिग्री (IDD) सहित केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।
- मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ,लागत लेखाकार भी पात्र होंगे।
Age Limit
- न्यूनतम 21 वर्ष
- अधिकतम 30 वर्ष
- जन्म 30.09.2001 के बाद और 01.10.1992 (दोनों दिन सम्मिलित) से पहले नहीं हुआ हो।
Note- Age relaxation is applicable as Rolls
अनुभव
- न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव (आवश्यक शैक्षणिक योग्यता अनुभव के बाद)
- 30.09.2022 किसी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक या किसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में एक अधिकारी के रूप में
- जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में सूचीबद्ध है।
यह भी पढ़े
Selection Process
- Online Test
- screening
- Interview
परीक्षा पैटर्न
Online test (i) Objective test (ii) Descriptive test
Objectives test
समय 2:00hr Total mark 120
Test | Name of Test | No.of questions | max. Marks | duration |
1 | English language | 30 | 30 | 30 minutes |
2 | Banking knowledge | 40 | 40 | 40 minutes |
3 | General Awareness/Economy | 30 | 30 | 30 minutes |
4 | Computer Aptitude | 20 | 20 | 20 minutes |
Total | 120 | 120 | 2 hours |
Descriptive Test
- समय -30 minutes
- Total marks -50 mark
- no.of questions-2
- English language Letter writing and Essay
Note – Objective test में नेगेटिव marking नहीं होगी ।
screening
- उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत किए सभी दस्तावेज को स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष रखा जाता है।
- कमेटी दस्तावेज व अनुभव की जाँच करती है ल
- अगर आप द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज सही नहीं है तो आपका आवेदन ख़ारिज माना जाएगा ल
- अगर दस्तावेज सही है तो आपको interview के लिए बुलाया जाता है ।
Interview
- interview marks-50 mark
- अंतिम चयन के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम अर्हता अंक लाने ज़रूरी है ।
- न्यूनतम अर्हता अंक बैंक द्वारा तय किए जाएँगे
APPLICATION FEE
Sr. | category | Total |
1 | SC/ST/PWD | NIL |
2 | General/EWS/OBC | 750 ₹ |
HOW TO APPLY Online SBI Circle Based Officer Recruitment
- सर्वप्रथम फ़ोटो ,दस्तावेज और हस्ताक्षर को स्कैन कर ले नियमानुसार KB में।
- फिर बैंक की website जाना है । जिसका लिंक नीचे दे रखा है ।
- उसके बाद वहाँ ऑनलाइन आवेदन फ़ॉर्म खोले ।
- उसके बाद फ़ॉर्म को ध्यान से भरना है
- फ़ॉर्म पूरी तरह से भर लेने के बाद डेटा को सेव कर लेना है।
- जब आप को लगे की फ़ॉर्म सही तरीक़े से भर दिया हो तो शुल्क भुगतान के लिए payment gateway पर जाए ।
- डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या internet बैंकिंग से शुल्क का भुगतान करे ।
- भुगतान सफल होने पर आपको ई रसीद व आवेदन पत्र का प्रिंट ले ले ।
नोट:-
- अगर आप पूरा फ़ॉर्म एक समय में नहीं भरते है तो आपने जितना फ़ॉर्म भरा है । उसका डेटा सेव कर ले।
- जब डेटा सेव करेंगे तो पंजीकरण संख्या व password सिस्टम द्वारा जनरेट होंगे जिसे आपके पास रखना है । जब दुबारा फ़ॉर्म इनकी सहायता से खोल सकते है ।
- ईमेल ID व मोबाइल नम्बर जब तक आपका अंतिम चयन नहीं हो जाता तब तक आपको ऐक्टिव रखना है ।
- ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म भरने से पहले अपने फ़ोटो ,दस्तावेज एवं हस्ताक्षर को scanned कर के रखे ।
- ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या आए तो निम्न helpline number 022-22820427 (11:00am से 05:00 pm)पर सम्पर्क करे ।
- अपनी समस्या को RECRUITMENT OF CIRCLE BASED OFFICER IN STATE BANK OF INDIA-2022 सब्जेक्ट लिखकर निम्न ईमेल http://cars.ibps.in ईमेल करे ।
अपलोड दस्तावेज सूची
- Recent Photograph (jpg/jpeg),
- Signature (jpg/jpeg),
- ID Proof (PDF),
- Proof of Date of Birth (PDF),
- Job Profile (certified by existing/previous employers)(PDF)
- Brief Resume – detailing educational/ professional qualification, experience and assignments handled (PDF),
- Educational Certificates: Relevant Mark-Sheets/ Degree/ Certificate (PDF),
- Experience Certificate/ Appointment Letter/Job Offer Letter (PDF)
- Form-16/ Salary Slip (PDF)
SECHEDULE
Starting date for apply online Application | 18.10.2022 |
apply online Application अंतिम तिथि | 07.11.2022 |
Date of download Admit card | November/December 2022 |
Date of online Exam | 04.12.2022 |
Important Link
Official website | click link |
Apply online | click link |
SBI notifications | click link |
What’s app group | click link |
Telegram channel | click link |