AADHAAR UPDATE-मोबाइल से अपने आधार कार्ड में नाम,जन्म दिनांक, पता अपडेट करें।HOW TO UPDATE AADHAAR CARD ONLINE: आधार एक पहचान आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी जरूरत हमेंशा रहती है। चाहे यात्रा करनी हो या चाहे किसी का फॉर्म भरना हो या चाहे किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो सभी जगह आधार कार्ड जरूरी है। लेकिन आधार कार्ड में नाम ,जन्म तिथि एवं पता में गलतियां होने के कारण कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।और उन गलतियों को सुधारने के लिए हमें ई-मित्र के चक्कर लगाने पड़ते है।
मोबाइल से आप आसानी से अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं उसमें अपने नाम, जन्म दिनांक, पता एवं लिंग में सुधार कर सकते हैं इसके लिए आपको ₹50 की फीस अदा कर आप आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे अपडेट कर सकते हैं उसकी संपूर्ण प्रक्रिया को बताया है। जिससे आप आसानी से आधार को ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे।
आधार क्या है
UIDAI द्वारा जारी एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर है जो 12 अंकों का होता है। व्यक्तिगत बायोमेट्रिक से जुड़ा होता है।
आधार में क्या-क्या जानकारी होती है
- आधार में आपका एक फोटो होता है।
- 12 अंकों का एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर होता है।
- व्यक्तिगत बायोमेट्रिक से जुड़ा होता है।
- इसमें आपके हाथों की अंगुलियों के फिंगरप्रिंट और आपकी आंखों की आईरस का डाटा फीड होता है
- इसमें आपका नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, लिंग और पता लिखा होता है।
- कोई भी व्यक्ति दोहरी संख्या नहीं रख सकता
AADHAAR CARD UPDATE FEE
आप ₹50 की शुल्क अदा कर आसानी से ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कर सकते है
FEE:-50/-
यह भी पढ़े
JAN AADHAR -HOW TO DOWNLOAD JAN AADHAR E-CARD मोबाइल से जन आधार E-कार्ड डाउनलोड करें आसान तरीक़े से
HOW TO UPDATE AADHAAR CARD ONLINE
मोबाइल से आप आसानी से अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं उसमें अपने नाम, जन्म दिनांक, पता एवं लिंग में सुधार कर सकते हैं इसके लिए आपको ₹50 की फीस अदा कर आप आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं। हम आपको आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने के बताएंगे जिसको फॉलो कर आप आसानी से आधार कार्ड अपडेट कर सकेंगे।
- सर्वप्रथम आपको UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक नीचे दे रखा है।
- आपको भाषा चयन करनी है
- उसके बाद आपको Update Aadhaar सेक्शन में आना है।
- वहां आपको Update Demographics Data and Check Status पर Click करना है
- फिर Login पर Click करना है
- वहां आपको अपना Aadhaar number दर्ज करना और Captcha दर्ज करना है
- बाद में आपको Send OTP पर Click करना है
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे दर्ज कर Login पर Click करे
- जो इंटरफेस आपके सामने आएगा उसमें Online Update Services पर Click करना है
- Update Aadhaar Online पर Click करना है
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ दिशा निर्देश दिए गए होंगे उनको आपको अच्छी तरह से पढ़ना है।
- फिर Proceed To Update Aadhaar पर Click करना है
- आपके सामने आए इंटरफेस में Name,Date of Birth, Gender, address दिखाई देंगे जिसको अपडेट करना है उस पर Click करे और Proceed To Update Aadhaar पर Click करे
- Current Details आयेगी और Details to be Update वाले ऑप्शन में जाकर आपको जो डाटा अपडेट करना है वो फीड कर ले ।
- फिर जिस डाटा को अपडेट किया है उसके प्रूफ के दस्तावेज को अपलोड करना है।
- बाद में Next पर Click करे
- preview देखना है और
- Fee ₹50 Online payment करें
- update डेटा की प्रिंट save कर लें
- आपका डाटा ऑनलाइन 10 या 15 दिन में अपडेट हो जाएगा
IMPORTANT LINK
UIDAI official website | Click Here |
Aadhaar update guidelines pdf | Click Here |
What’s app group link | Click Here |
Telegram channel link | Click Here |