Female Health Workers Recruitment 2022 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन शुरू

  • महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, लैब टेक्नीशियन एवं सहायक रेडियोग्राफर के ऑनलाइन आवेदन 23.12.2022 से शुरू Female health workers,lab technicians,Assistant Radiographer Recruitment 2022:राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (शिफू) जयपुर द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के लिए महिला स्वास्थ्य करता सहायक रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन भर्ती का विस्तृत notification  जारी कर दिया गया है।
Female health worker भर्ती 2022
Female health worker भर्ती 2022

इसकी विस्तृत विज्ञप्ति 15 दिसंबर 2022 को शाम को 4:00 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है । महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 1155 पद, सहायक रेडियोग्राफर के 1015 पद एवं लैब टेक्नीशियन की 1044 पदों के लिए विस्तृत  नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।इस आर्टिकल में हम आपको महिला स्वास्थ्य सहायक रेडियोग्राफर एवं लैब टेक्नीशियन की भर्ती के आवेदन कैसे करे , आयु सीमा के बारे में बताएंगे।

यह भी पढ़े

Female health worker ,lab technicians,Assistant Radiographer Recruitment 2022 पद नाम एवं पदों की संख्या

क्रम संख्या  पद नाम पदों की संख्या
1  महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता 1155
2 सहायक रेडियोग्राफर 1015
3 लैब टेक्निशियन 1044

Female health worker ,lab technicians,Assistant Radiographer Recruitment 2022 आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु -40 वर्ष

नोट:-आयु सीमा की गणना 01.01. 2023 को आधार मानकर की जाएगी

Female health worker ,lab technicians,Assistant Radiographer Recruitment 2022 शैक्षणिक योग्यता

1.महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता

  • सहायक नर्स मिडवाइफरी प्रशिक्षण / स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला पाठ्यक्रम के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण
  • पंजीकृत राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में बी ग्रेड नर्स के रूप में।
    अधिमान्य योग्यता- देवनागरी लिपि में हिन्दी भाषा का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
  • नोट- शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के अनुसार समकक्ष होनी चाहिए।
  • राजस्थान नर्सिंग कॉसिल, जयपुर द्वारा जारी पंजीयन क्रमांक लिखना अनिवार्य है पंजीयन के अभाव में पंजीयन संबंधी अन्य कोई दस्तावेज मान्य नही होगा।
  • अभ्यर्थी का ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि तक राजस्थान नर्सिंग फोसिल में पंजीयन होना अनिवार्य है।  2-सहायक रेडियोग्राफर पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

2.सहायक रेडियोग्राफर

  • राज्य सरकार, केंद्र सरकार, राजस्थान द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान में वरिष्ठ माध्यमिक या तो जीव विज्ञान या गणित या इसके समकक्ष रेडियोग्राफी पाठ्यक्रम के साथ उत्तीर्ण पैरा मेडिकल काउंसिल
  •  राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत।
  • अधिमान्य योग्यता- देवनागरी लिपि में हिन्दी भाषा का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

3.लैब टेक्नीशियन 

  •  राज्य सरकार, केंद्र सरकार, राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से जीव विज्ञान या गणित या इसके समकक्ष डिप्लोमा मेडिकल लैब तकनीशियन के साथ विज्ञान में वरिष्ठ माध्यमिक।
  •  Registered in Rajasthan Para Medical Council.
  • अधिमान्य योग्यता- देवनागरी लिपि में हिन्दी भाषा का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

Female health worker ,lab technicians,Assistant Radiographer Recruitment 2022 आवेदन शुल्क

  • GEN./OBC (C)-500₹
  • OBC(NC)/EWS-350₹
  • SC/ST/विशेष योग्य जन -250₹

Female health worker ,lab technicians,Assistant Radiographer Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थियों का चयन  शैक्षणिक परीक्षा एवं व्यावसायिक परीक्षा में प्राप्त अंको और अनुभव आधारित देय बोनस, यदि देय हो जोड़कर वरीयता के आधार पर किया जायेगा।

ऑनलाइन आवेदन तिथि Female health worker ,lab technicians,Assistant Radiographer Recruitment 2022

1.महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता

  • दिनांक 23.12.2022 को अपरान्ह 4 बजे से दिनांक 22.01.2023 मध्य रात्रि 12.00 बजे तक।

2.सहायक रेडियोग्राफर एवं लैब टेक्नीशियन

  • दिनांक 30.12:2022 को अपरान्ह 4 बजे से दिनांक 29.01.2023 मध्यरात्रि 12.00 बजे तक।

How to online Online application

  • सर्वप्रथम शिफू की official website पर जाना है जिसका लिंक नीचे दे रखा है ।
  • आवेदन पत्र केवल अंग्रेजी भाषा में ही भरा जाना है।
  • आवेदन पत्र पर जाने के लिये अपना मोबाईल नंबर भरें जिस पर आपको ओ.टी.पी. प्राप्त होगा। इसे दिये गये स्थान पर भरें।
  • उसके बाद अपना आधार नंबर एवं कैप्चा दर्ज करें जिससे आधार से जुडे मोबाईल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा जिसे दर्ज करे
  • फिर जिस पद हेतु आवेदन करना है, उसका विकल्प प्राप्त होगा जिसमे से एक विकल्प का चयन कर आगे बढ़ना होगा।
  • आवेदक द्वारा एक मोबाईल नंबर से, शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता धारित करने की स्थिति में, प्रत्येक श्रेणी (प्रकार) का एक ही फॉर्म भरा जा सकता है
  • आवेदक स्वयं की आधार संख्या सावधानी पूर्वक अंकित करें। आधार संख्या गलत होने पर किसी भी स्तर पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
  • यदि आवेदन पत्र सबमिट करने के पश्चात भी आवेदन में कोई त्रुटि रह जाती है तो निर्धारित शुल्क जमा करवाकर आवेदन में सही करने का अवसर दिया जायेगा ।
  • आवेदक स्वयं / माता / पिता/पति / पत्नी का नाम दस्तावेजों के अनुसार भरे ।
  • आवेदक अपना लिंग, राष्ट्रीयता एवं धर्म सही अंकित करें ।
  • राष्ट्रीयता में अन्य का विकल्प चुनने पर भारत सरकार द्वारा इस हेतु प्रदत्त पात्रता का प्रमाण पत्र धारित करने वाले आवेदक ही पात्र माने जाएँगे ।
  • जन्म दिनांक सेकेन्डरी परीक्षा अंकतालिका / प्रमाण पत्र के अनुसार सही भरे
  • सम्बन्धित दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन पत्र में यथास्थान अपलोड करें।
  • आवेदक अपनी श्रेणी का अंकन सावधानी पूर्वक करें एवं सम्बन्धित दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन पत्र में यथास्थान अपलोड करें
  • आवेदक द्वारा भरी गई श्रेणी एवं अपलोड किये गए जाति प्रमाण-पत्र के समान होने पर ही संबंधित श्रेणी में नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा ।

IMPORTANT LINK

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आवेदन शुरू   23.12.2022
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आवेदन बंद 22.01.2023
सहायक रेडियोग्राफर एवं लैब टेक्नीशियन
आवेदन शुरू
30.12.2022
सहायक रेडियोग्राफर एवं लैब टेक्नीशियन
आवेदन बंद
29.01.2023
 OFFICIAL WEBSITE LINK  Click Here 
SHIFW Official website link  Click Here
Apply online Click Here 
Detailed notification  Click Here
Short Notifications link Click Here 
What’s app group link  Click Here 
Telegram channel link   Click Here