Free RS-CIT & RS-CFA Course For Women -2022 राजस्थान महिलाओं के लिए फ़्री RS-CIT कम्प्यूटर कोर्स के आवेदन शुरू

आधुनिक युग में जहां अधिकतर सभी कार्य कम्प्यूटर से होते है कम्प्यूटर एक मनुष्य की आवश्यकता बन गया है इसलिए उसकी जानकारी व समझ हम सबको होनी चाहिए ।महिलाओं को भी कम्प्यूटर बेसिक ज्ञान आवश्यक है ।

राजस्थान सरकार ने महिलाओं को कम्प्यूटर शिक्षा देने के लिए राजस्थान सरकार निदेशालय महिला अधिकारिता विभाग द्वारा इन्दिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के तहत महिलाओं व बालिकाओं को निःशुल्क RS-CIT एवं RS-CFA कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैFree RS-CIT & RS-CFA course

Free RS-CIT & RS-CFA course

Free RS-CIT & RS-CFA Course For Woman 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक 10.12.2022 निर्धारित की गयी है ।

आवेदन की अंतिम दिनांक :- 10.12.2022


हम आपको इस आर्टिकल में फ़्री RS-CIT एवं RS-CFA कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी ।
फ़्री कोर्स में शामिल होने के लिए क्या क्या योग्यता चाहिए ,आयु सीमा कितनी है ,पाठ्यक्रम क्या है ,प्रशिक्षण की अवधि ओर ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिलेगी ।

 

Free RS-CIT & RS-CFA Course For Woman -2022

1.RS-CIT -Rajasthan State Certificate in Information Technology 

2.RS-CFA -Rajasthan State Certificate in Financial Accounting 

1.RS-CIT -Rajasthan State Certificate in Information Technology

इस फ़्री कोर्स में आपको कम्प्यूटर का बेसिक जानकारी दी जाएगी ।जिससे आप अपने दैनिक कार्य जो कम्प्यूटर से होते है उनको आसानी से कर सके ।

2.RS-CFA -Rajasthan State Certificate in Financial Accounting

इस फ़्री कोर्स में आपको कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ वित्तीय लेखांकन की विस्तृत जानकारी दी जाएगी ।जिससे महिलाएँ अपने कार्य खुद कर सके उसे किसी पर निर्भर नहीं होना पड़े ।

  • सैद्धांतिक एवं कम्प्यूटर आधारित प्रशिक्षण (CBT)
  • कम्प्यूटर एवं accounting का ज्ञान (Using Tally Software)
  • Tally ERP 9 वर्जन आधारित कोर्स ।

यह भी पढ़ें

PM Kisan 12th Installment किसान 12वीं किस्त के लाभार्थियों की लिस्ट जारी, मोबाइल से ऐसे चेक करें अपना नाम

Free RS-CIT & RS-CFA Course For Woman -2022 कोर्स पैटर्न

RS-CIT -Rajasthan State Certificate in Information Technology कोर्स पैटर्न निम्न  प्रकार है

  • प्रशिक्षण 132 घंटे (3 माह ) अवधि का होगा ।
  • RKCL RS-CIT कोर्स 100 अंक का होगा ।
  • इसमें 40 प्रतिशत नम्बर लाने अनिवार्य है।
  • इसके दो भाग होंगे प्रथम प्रायोगिक परीक्षा व द्वितीय लिखित परीक्षा होगी।
  • प्रायोगिक परीक्षा 30 अंक की होगी जिसमें 12 अंक लाने अनिवार्य है।
  • लिखित परीक्षा 70 अंक की होती है जिसमें 28 अंक लाना अनिवार्य है ।
  • लिखित परीक्षा में 35 प्रश्न पूछे जाते है जो 70 अंक का होता है ।
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है ।
  • परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है ।

Free RS-CIT & RS-CFA Course For Woman 2022 प्रशिक्षण अवधि

राजस्थान फ़्री RS-CIT &RS-CFA कोर्स की प्रशिक्षण अवधि निम्न प्रकार है ।

  • RS-CIT -Rajasthan State Certificate in Information Technology का प्रशिक्षण 132 घंटे (3 माह ) अवधि का होगा ।
  • RS-CFA -Rajasthan State Certificate in Financial Accounting  का प्रशिक्षण 100 घंटे (2 घंटे प्रतिदिन सप्ताह में 5 दिन ) का होगा ।

Free RS-CIT & RS-CFA Course For Woman 2022 शैक्षणिक योग्यता

फ़्री कोर्स में शामिल होने के लिए निम्न योग्यता ज़रूरी है

  • RS-CIT कोर्स के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा पास होना ज़रूरी है
  • RS-CFA कोर्स के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा पास होना ज़रूरी है
  • केवल महिलायें व बालिकाएँ ही आवेदन कर सकती है ।

Free RS-CIT & RS-CFA Course For Woman 2022 आयु सीमा

इस फ़्री कोर्स में निम्न आयु वर्ग की महिलायें व बालिकाएँ शामिल हो सकती है

  • न्यूनतम आयु 16 वर्ष
  • अधिकतम आयु 40 वर्ष
  • 16-40 वर्ष आयु वर्ग की महिलायें व बालिकाएँ शामिल हो सकती है

नोट :- आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2022 से की जाएगी 

Free RS-CIT & RS-CFA Course For Woman 2022 आवश्यक दस्तावेज

1.RS-CIT कोर्स

  •  कक्षा 10वी उत्तीर्ण की अंकतालिका।
  •  आयु सत्यापन एवं कक्षा 10वी. राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण की है, इसके साक्ष्य में 10वीं का प्रमाण-पत्र ।
  • स्नातक उत्तीर्ण होने की स्थिति में स्नातक की अंकतालिका ।
  •  विधवा के प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र / तलाकशुदा के प्रकरण में तलाकनामा / परित्यक्ता की स्थिति में परित्यक्ता होने का शपथ पत्र ।
  • हिंसा से पीडित महिला के प्रकरण में एफआई आर की प्रति / घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत घरेलू घटना रिपोर्ट / महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र / अपराजिता पर प्रकरण दर्ज करने के दस्तावेज की प्रति ।
  •  साथिन / आंगनबाडी कार्यकर्ता मानदेय कर्मी के रूप में अपनी पहचान का दस्तावेज लगावें । आंगनबाडी कार्यकर्ता स्नातक उत्तीर्ण की अंकतालिका लगाएं।
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरण में जाति प्रमाण-पत्र |

नोट :- क्रम संख्या 1 ) एवं 2) पर वर्णित प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से सभी श्रेणियों के आवेदकों को लगाना आवश्यक है।

2.RS-CFA कोर्स

  • आयु सत्यापन हेतु 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र / अंक तालिका।
  • 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की अंक तालिका तथा कक्षा 12 वीं राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण की है, इसके साक्ष्य में कक्षा 12 वीं का प्रमाण-पत्र।
  • स्नातक उत्तीर्ण होने की स्थिति में स्नातक की अंक तालिका।
  • विधवा के प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र / तलाकशुदा के प्रकरण में तलाकनामा / परित्यक्ता की स्थिति में परित्यक्ता होने का शपथ पत्र 
  • हिंसा से पीडित महिला के प्रकरण में एफ.आई.आर. की प्रति / घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत घरेलू घटना रिपोर्ट / महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र / अपराजिता पर प्रकरण दर्ज करने के दस्तावेज की प्रति
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरण में जाति प्रमाण-पत्र |

नोट :- क्रम संख्या 1 ) एवं 2) पर वर्णित प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से सभी श्रेणियों के आवेदकों को लगाना आवश्यक है।

How To Apply Online Application

  • प्रशिक्षण की इच्छुक महिला / बालिकाओं द्वारा RS-CIT कोर्स के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन किया जावेगा।
  • आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट  www.wcd.rajasthan.gov.inव RKCL की वेबसाइट www.rkcl.inसे डाउनलोड किया जा सकता है।
  • आवेदन पत्र मय आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, आयु एवं अपनी श्रेणी संबंधित प्रमाण पत्रों के पूर्ण रूप से भरकर निर्धारित तिथि तक RKCL पोर्टल के लिंक www.myrkcl.com/wed पर ऑनलाइन आवेदन करें।
  • आवेदन पत्र में आधार नम्बर भी अंकित करे । 
RKCL Official website
RKCL Official website

Free RS-CIT & RS-CFA Course For Woman 2022 हमारे बताएँ स्टेप फ़ॉलो करके आप आसनी व सरल तरीक़े से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

  • सर्वप्रथम official website www.wcd.rajasthan.gov.in पर विज़िट करे
  • फिर जो पेज खुलेगा उसमें आपको अपना जन आधार नम्बर डालना है ।
  • फिर आपको दिए गए captcha को डालकर Get Detail पर click करना है ।
  • फिर आपके सामने जन- आधार में जुड़े सदस्यों की सूची दिखाई देगी ।
  • आपको जिस सदस्य का फ़ॉर्म apply करना है उसके नीचे दिए proceed For course selection button पर click करे ।
  • उसके बाद जन- आधार पर रजिस्टर मोबाइल पर एक 6 digit OTP प्राप्त होगा उसे सबमिट करे।
  • आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपको जिस कोर्स के लिए आवेदन करना है उसका चयन करे।
  • फिर प्रशिक्षण हेतु ज़िले व तहसील का चयन करे
  • फिर अपनी प्राथमिकता के अनुसार उपलब्ध आईटी ज्ञान केंद्र प्रथम व द्वितीय का चयन करे ।
  • सभी सूचनाएँ save करने के लिए Click Here to confirm ITGK performance Details पर click करे ।
  • फिर आपके सामने personal Detail का पेज खुलेगा उसमें Personal detail भरे ओर Click Here to confirm Personal Details पर click करें।
  • फिर Qualification Details भरे ओर Click Here to confirm education Details पर click करें।
  • फिर Documents Upload  में अपने  हस्ताक्षर व दस्तावेज अपलोड करे।

नोट : signature लेटेस्ट व साइज़ (3 से 50 kb ) होनी चाहिए।दस्तावेज फ़ाइल की साइज़ (50 से 200 kb)होनी चाहिए ।

  • फिर final Preview block पेज में आप एक बार application को चेक कर ले अगर कोई गलती है तो menu Tab में जाकर edit कर उसे सही कर ले ।क्यूँकि final lock करने के बाद फ़ॉर्म में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं होगा।
  • फिर Final Lock & Submit पर क्लिक करे 
  • successfully submitted होने पर आप ऐप्लिकेशन को डाउनलोड कर ले ।

आवेदन की अंतिम दिनांक :- 10.12.2022

Important link

Official website link  Click Here
Free Course 2022 Apply online link   Click Here
Online Application Guide दिशा निर्देश    Click Here
PDF application form   Click Here
RS-CIT circular pdf   Click Here
RS-CFA circular pdf   Click Here
RS-CIT प्रशिक्षण हेतु RKCL के मान्यता प्राप्त IT ज्ञान केंद्र सूची    Click Here
RS-CFA प्रशिक्षण हेतु RKCL के मान्यता प्राप्त IT ज्ञान केंद्र सूची    Click Here
what’s group link    Click Here
telegram channel link    Click Here