Jan Aadhaar update -1. add family member in jan aadhaar online

Jan Aadhaar update -how to add family member in jan aadhaar online: राजस्थान सरकार की किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए हमें जन आधार की जरूरत पड़ती है ।हमारे घर में किसी नए सदस्य के आगमन पर हमें उस सदस्य का नाम jan aadhaar में जुड़वाना पड़ता है ।अगर नाम नहीं जुड़वाते है तो नए सदय को सरकारी योजना से वंचित रहना पड़ता है ।तो हमें उस नए सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए इधर उधर कई चक्कर लगाने पड़ते है ।

How to add family member in jan aadhaar online
How to add family member in jan aadhaar online

हम इस आर्टिकल के माध्यम आप अपने मोबाइल से किस प्रकार ऑनलाइन जन आधार  में अपने नए सदस्य का नाम आसानी कैसे जोड़ सकते है उसकी संपूर्ण जानकारी दी जाएगी ।हमारे बताए गए स्टेप फ़ॉलो कर  आप आसानी से जन आधार में नए सदस्य का नाम जोड़  सकते हो।

JAN AADHAR

  • Jan aadhar  राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया एक ऐसा कार्ड है ।
  • जिसमें एक यूनिक jan aadhar नंबर दे रखा है ।
  • इस कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का डाटा अंदर होता है ।
  • तथा प्रत्येक सदस्य की एक यूनिक jan aadhar ID दे रखी होती है।
  • इस कार्ड में मुख्या महिला सदस्य होती है
  • उस महिला का बैंक अकाउंट जन आधार से जुड़ा होता है।

Jan Aadhar card में क्या क्या जानकारी होती है ।

  • Jan aadhar में मुख्या महिला होती है।
  • मुख्या महिला का बैंक अकाउंट नंबर जुड़ा होता है।
  • एक यूनिक jan aadhar   नंबर होता है।
  • प्रत्येक सदस्य का आधार नंबर जुड़ा होता है।
  • प्रत्येक सदस्य की जन्म दिनांक लिखी होती है।
  • प्रत्येक सदस्य की एक यूनिट जन आधार  आईडी लिखी होती है।
यह भी पढ़ें

How To Add Family Member in Jan Aadhaar online

आप ऑनलाइन Jan aadhar में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ सकते है । उसकी पूरी प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा जिससे आप फॉलो करके जन आधार में नए सदस्य का नाम जोड़ सकते हो ।

  •  सर्वप्रथम आपको RAJASTHAN SSO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक नीचे दे रखा है।
  • आपको वहां SSO ID व PASSWORD डालना है।
  • Captcha डालकर लॉगिन पर क्लिक करना है
  • जैसे ही आप लॉगिन होंगे आपके सामने RAJASTHAN SSO  का  मुख्य पेज खुल जाएगा।
Rajasthan SSO मुख्य पेज
Rajasthan SSO मुख्य पेज
  • उसमें आपको सिटीजन एप पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आपके  सामने बहुत से आइकन खुलेगे।
  • उसमे जन आधार आइकन पर क्लिक करें।
  • आप ENROLLMENT पर  क्लिक करें।
  • बाद में Citizen add member क्लिक करें।
  • वहाँ आपको अपने जन आधार कार्ड में जुड़े सभी सदस्यों की जानकारी दी होगी
  • दी गयी जानकारी के नीचे एक रिक्त फ़ॉर्म होगा ।
  • इसमें अपने नए सदस्य जिसका आपको नाम jan aadhaar में जोड़ना है उसकी detail भरनी है ।
  • आपको उसका फ़ोटो ,ओर पहचान दस्तावेज अपलोड करने है
  • यह सब हो जाने के एक बार फिर भरी detail चेक कर ले की नाम ,पिता का नाम ,जन्म तिथि आदि सही भरे है या नहीं ।
  • Detail चेक करने के बाद सदस्य जोड़े पर click करे ।
  • इस प्रकार आपका नया सदस्य jan आधार में जुड़ जाएगा ।
  • जन आधार में नया सदस्य अपडेट होने में कारण वश थोड़ा समय भी लग सकता है ।

IMPORTANT LINK

RAJASTHAN SSO official website   Click Here 
What’s app group link  Click Here 
Telegram channel link   Click Here