How to authenticate student Janaadhaar: राजस्थान सरकार के आदेश अनुसार ,अब सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी ।राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली सभी योजनाओ का लाभ जनाधार के माध्यम से मिलेगा। विधार्थियो को मिलने वाली राशि, अब सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। जिसके लिए सर्वप्रथम शाला दर्पण पर विद्यार्थियों के आधार व जनाधार ऑथेंटिक करने ज़रूरी है।
शाला दर्पण पर छात्रों के आधार व Jan Aadhar authentic करने में कई स्टाफ साथियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिन साथियों को शाला दर्पण पर अपने विधालय के छात्रों के आधार व जनाधार ऑथेंटिक करने में समस्या आ रही है उस समस्या का निराकरण करने के लिए इस आर्टिकल में आपको विस्तार से स्टेप बताये गए है और इस से सम्बन्धी जानकारी भी दी गयी है।
जन आधार ऑथेंटिक में शिक्षक साथियों को आने वाली महत्वपूर्ण समस्यायें
- जनाधार नम्बर व जनाधार मेम्बर ID कहाँ से प्राप्त करे lक्यूँकि ज़्यादातर छात्रों के पास उपलब्ध नहीं होती है ।
- विद्यार्थी विवरण प्रपत्र 9 में आधार व जनाधार ऑप्शन का बंद होना ।
- कुछ साथी जो मोबाइल पर कार्य करते है उनके Jan Aadhar authentic ऑप्शन का नहीं मिलना।
Shala Darpan Update: शाला दर्पण पर कक्षा 8 सप्लीमेंट्री से अगली कक्षा में प्रमोट कैसे करे
ऐसे करे इस समस्या का समाधान
साथियों सबसे बड़ी यह समस्या होती है ।बालक आधार कार्ड तो ले आता है ।लेकिन उसके पास जनाधार नहीं होता है ।इसलिए हम जनाधार के बिना शाला दर्पण पर जनाधार ऑथेंटिक नहीं कर पाते है ।इस समस्या का समाधान शाला दर्पण के एक ऑप्शन से होगा जिसके बारे में यह आर्टिकल जानकारी देगा ।
Aadhar से Jan Aadhar number प्राप्त करना
जब हम शाला दर्पण की अफ़िशल आईडी में स्टाफ़ लॉगिन पर क्लिक करना है ।वहाँ अपनी शाला दर्पण आईडी व पास्वर्ड डाल कर लोग इन होना है ।उसके बाद आपको तीन डॉट पर क्लिक करना है ।जो इंटरफ़ेस आपके सामने आएगा उसमें सबसे नीचे authenticate student Jan Aadhaar info ऑप्शन है उस पर क्लिक करना है ।इस ऑप्शन में आपको एक ऑप्शन मिलेगा Get JanaAadhar using Aadhar info उस पर क्लिक करना है तो इस प्रकार का इंटर्फ़ेस सामने आएगा
उसमे आधार नम्बर डाल कर जनाधार नम्बर व जनाधार मेम्बर आईडी प्राप्त कर सकते है
- Shala Darpan अप्डेट हो गया है ।विद्यार्थी विवरण प्रपत्र 9 में Aadhar व Jan Aadhar Option शुरू हो गया है ।
- कुछ साथी जो मोबाइल पर कार्य करते है। उनके जनाधार ऑथेंटिक ऑप्शन का नहीं मिलना ।
उसके लिए आप जब भी कार्य करे ।mobileको desktop site पर रखे ।सभी option दिखने शुरू हो जाएँगे ।
जनाधार ऑथेंटिक आसानी से केसे करे ?
जब हम शाला दर्पण की अफ़िशल आईडी में स्टाफ़ लॉगिन पर क्लिक करना है । वहाँ अपनी शाला दर्पण आईडी व पास्वर्ड डाल कर लोग इन होना है ।उसके बाद आपको तीन डॉट पर क्लिक करना है ।तो जो इंटरफ़ेस आपके सामने आएगा ।उसमें सबसे नीचे authenticate student janaadhaar aadhar info ऑप्शन है ।उस पर क्लिक करना है।
जो इंटर्फ़ेस आएगा उसमें Get class wise data वाले option पर क्लिक करना है ।
- आपके जिस कक्षा की maping की गयी है।वो कक्षा आपके सामने आएगी ।आपको Get class wise data पर click करेंगे। आपकी कक्षा के सभी बच्चों का data open हो जाएगा ।
- अब आपको जिस बालक का janadhar authentic करना है ।उसके सामने authenticate janaadhaar data पर click करना है।
- आपके सामने इस प्रकार का इंटर्फ़ेस आएगा।
- उसमें आपको aadhar,janadharव janadharमेम्बर ID डालकर पहले authentic आधार व बाद में authentic janaadhaar पर क्लिक करना है।
- अगर आधार कार्ड व जनाधार में नाम , पिता का नाम व जन्म दिनांक विद्यालय data के अनुसार सही है तो उसका authentic हो जाएगा ।
- अगर डाटा अलग है। तो ऐक्शन ऑप्शन में बालक के सामने ऑप्शन update data janadahar portal option क्लिक करना है ।
- इसमें आपको aadhar,janadharव janadharमेम्बर ID डालनी है।फिर आपको update data on janadahar portal ऑप्शन को क्लिक करना है ।
- TRN नम्बर जारी हो जाएँगे।उसके बाद आपको 2 या 3 दिन बाद ।बालक के सामने वाले ऑप्शन authenticate janaadhaar data पर क्लिक करना है ।
data अप्डेट हो गया है तो update data on janadahar portal वाला ऑप्शन हट जाएगा । - इस आर्टिकल में आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिश की है ।
- अगर किसी विषय पर समस्या हो तो कॉमेंट बॉक्स में लिखे हम मिलकर समाधान करेंगे ल
Important Link
Official Website | Click Here |
Link Jan Aadhar | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram | Click Here |
अगर आधार एवं जनाधार मे नाम व जन्मतिथि विधालय रिकॉर्ड अनुसार नही होतो क्या करे।
Update janaadhar option में जाकर जन आधार नंबर व जनाधार मेंबर id डालनी है।तो TRN namber आ जायेगा। 2या 3 दिन में जनाधार में विद्यालय अनुसार नाम व जन्म तिथि अपडेट हो जायेगी। लेकिन आधार में बदलाव ई मित्र पर होगा।
Nice
TRN number jari ho gaya 2 months ho gaye, authentication nhi ho rha or update on jan aadhar bhi nhi hata abhi tak.
Update karte h to close k alawa koi option nhi aata.
Ab kya kiya jaye?
विद्यालय में बालक के नाम व जनाधार में नाम दोनों नामों में काफी ज्यादा अंतर होगा ।इसलिए नही हो रहा है ।उसका निस्तारण ई मित्र पर ही होगा ।
Informative articles
Janaadhaar authentication ho gaye kintu PEEO forward nahi ho rahe usme likha aa raha he IFSC code incorrect by RBI, jabki IFSC code sahi hai. Please guide