How to Save Money: दुनिया में ज़्यादातर लोग नौकरी करते है चाहे वो निजी हो या सरकारी। सभी के हाथ में वेतन महीने की अंतिम तारीख़ या अगले महीने के पहले सप्ताह में आता है। जैसे ही वेतन आता है वो इस महंगाई के जमाने में वो खर्च हो जाता है।
वेतन कब आया ओर कब खर्च हो गया पता ही नहीं चलता है।इस महंगाई के जमाने में इतने खर्चे है की हम पैसों के बचत के बारे में विचार भी नहीं करते है।यह आर्टिकल एक वेतन भोगी व्यक्ति, मध्यम वर्ग व्यक्ति किस प्रकार व किन तरीक़ों से पैसों की बचत कर सकता है उसकी जानकारी देगा।पैसों की बचत करने के कौन कौन से आसान तरीक़े है उसके बारे में विस्तृत जानकारी देगा।
बचत
इसका सीधा अर्थ है बचाना जो हमारे पास है उसमें से कुछ बचाना जो हमारे कठिन समय में काम आए।
किसी ने कहा है कि ”ज़्यादा कमाने वाले से ज़्यादा बचाने वाला हमेशा आगे रहता है “ क्यूँकि ज़्यादा कमाकर ,ज़्यादा खर्च करने वाले से कम कमाकर ज़्यादा बचाने वाला हमेशा आगे रहता है ।
बचत क्यूँ ज़रूरी है
समय बलवान है कब किसका समय ख़राब आ जाए उसका पता नहीं चलता है ।कब बहुत सारे पैसों की ज़रूरत पड़ जाए यह हम नहीं कह सकते ।इसलिए बचत ज़रूरी है।बचत किए हुए पैसों से हम कठिन समय में उन पैसों उपयोग कर काफ़ी हद तक जीवन को सरल व तनाव मुक्त बना सकते है ।
How to save Money
- बचत करने के लिए सबसे पहले हमें अनुशासित बनना पड़ेगा ।
- जीवन जीने के तरीक़ों में बदलाव करना पड़ेगा।
- कुछ कठिन निर्णय लेने होंगे।
- जीवन को व्यवस्थित करना होगा।
हम अपने जीवन में यह बदलाव लाने को तैयार हो तो यह आर्टिकल आपको बचत कैसे करनी है (How to Save Money) उसके आसान तरीक़े बताएगा।यह तरीक़े अपनाने पर आप बचत कर अपने जीवन में उस बचत का आनंद ले सकेंगे।
यह भी पढ़े
बचत के आसान तरीक़े
1.बजट बनाना
जीवन को व्यवस्थित तरीक़े से जीने के लिए जिस प्रकार समय का प्रबंधन करना होता है। उसी प्रकार धन का प्रबंधन करना ज़रूरी है ।लोग कहते है की “पैसे है तो सब कुछ है “ वरना कुछ नहीं ।
बचत करने का सबसे आसान तरीक़ा है monthly बजट बनाना।एक अच्छा monthly बजट बनाने में निम्न बिंदु शामिल करे।
- बजट में पूरे महीने में होने वाली income को शामिल करे।
- जिसमें महीने में मिलने वाला वेतन ,अन्य income चाहे वो किराये के रूप में हो या अन्य किसी साइड जॉब से हो ।
- महीने में होने वाले Expense शामिल करे।
- सभी छोटे व बड़े खर्चे शामिल करे ।
- प्रतिदिन के खर्चो को लिखे ।
- उन्हें categories वाइज़ करे ।
- महीने के अंत में बजट पर चर्चा करे।
- कहाँ कहाँ से हमें income हुई है और कहाँ कहाँ हमने पैसे खर्च किए है ।
एक अच्छा बजट हमें बताता है कि हम income के सोर्स कैसे बढ़ाए व अनुपयोगी खर्चो को कम कैसे करे।
आर्टिकल के नीचे कुछ Excel बजट formet है जिनका उपयोग कर आप एक अच्छा बजट बनाकर।अपने डेली Expense व income को maintain कर सकते है।
2.नियम 50/30/20
इस नियम का पालन करने वाला व्यक्ति या परिवार कभी भी उसके पास पैसों की कमी नहीं होती है ।
यह नियम कोई कठिन नियम नहीं है इस नियम को हर कोई आसानी से पालन कर सकता है ।इस नियम में अपने वेतन को 50%,30%,20% में बाँटना है ।
- 50% Needs (आवश्यकता)
- 30% Wants (चाहत)
- 20% Save(बचत)
50% Needs(आवश्यकता)
अपने वेतन का 50% हिस्सा आवश्यक व बुनियादी ज़रूरतों के लिए उपयोग करे।जैसे
- किराने का सामान
- पानी व बिजली बिल
- किराए पर रहते हो तो किराया
- क्रेडिट कार्ड बिल
- लोन EMI
- LIC या अन्य कोई insurance
- घरेलू खर्च जो आवश्यक हो
30% Need (चाहत)
अपने वेतन का 30% हिस्सा अपनी चाहत के लिए खर्च करे ।जैसे
- मनोरंजन
- शोपिंग करना
- बाहर जाकर खाना
- छुट्टी मनाने जाना
- कार,महँगा मोबाइल ,टेलिविज़न ,ख़रीदना
- पार्टी करना
20% Save (बचत)
वेतन का 20% हिस्सा भविष्य के लिए बचाना चाहिए।जैसे
- Emergency फंड बनाने में
- स्टॉक मार्केट में
- mutual फंड में निवेश करना
- बैंक FD
- क़र्ज़ व लोन का भुगतान करना
- SIP या PPF में INVEST करना
एक उदाहरण से समझते है जैसे आपका वेतन 50000₹ है तो
- 50/100*50000= 25000 ₹ Needs
- 30/100*50000= 15000 ₹ Wants
- 2/100*50000= 10000 ₹ Save
3. Add ₹2 addition per day
प्रतिदिन ₹2 रुपए बचाकर हम पूरे वर्ष में 1.33 लाख रुपए की बचत की शायद कल्पना कर सकते है ।लेकिन यह सम्भव है अगर इस नियम का पालन करे ।नियम बहुत ही सरल है ।
हमें प्रतिदिन 2₹ बचाने है उन्हें जोड़ना है ।नियम को आसानी से समझने के लिए जैसे
- आज आप शुरुआत करते है तो आपको पहले दिन 2₹ की बचत करनी है।
- अगले दिन आपको पिछले दिन की बचत में 2₹ जोड़कर बचत करनी है यानी अगले दिन आपको 4₹ की बचत करने है ।इस प्रकार आपके बचत खाते में 6₹ हो जाएँगे ।
- अगले दिन वापस आपको 2₹ जोड़ने है इस प्रकार आपको 6₹ की बचत करनी है ।तो आपके बचत खाते में 12₹ हो जाएँगे ।
- इस नियम का आप 365 दिन पालन करेंगे तो आपके खाते में 365 वे दिन 1.33 लाख रुपए होंगे ।
इस नियम को अच्छी तरह से समझ में आ जाए इसलिए आर्टिकल में नीचे Add 2₹addition per day का चार्ट दे रखा है ।जिसे देखकर आप इस नियम का अच्छी तरीक़े से पालन कर सकते है ।
4.ज़्यादा ब्याज वाले लोन व क़र्ज़ को ना कहे
जीवन में तनाव मुक्त व आनंददायी जीवन जीना है तो हमें अधिक ब्याज के लोन व क़र्ज़ नहीं लेना है क्यूँकि एक बार आप क़र्ज़ के चंगुल में फँस गए तो बाहर निकलना बड़ा मुश्किल है ।
जब हमें कोई लोन या क़र्ज़ देता है तो वो अपने भले के लिए देता है ।उस क़र्ज़ के ब्याज के ब्याज को हम भरते रहते है ओर हमारा क़र्ज़ कभी पूरा नहीं होता है ।हमारा आधा से ज़्यादा जीवन उस क़र्ज़ को उतारने में चला जाता है । हमेशा हम चिंतित रहते है ।इसलिए हमें हमेशा उच्च ब्याज के लोन व क़र्ज़ लेने से दूर रहना है ।
5.अपने बोनस को तीन भागों में विभाजित करे
जो हमें बोनस या ऐसा लाभ जो वेतन के अलावा हो उसे तीन भागों में बाँट देना चाहिए ।
- 1/3 भाग मनोरंजन के लिए
- 1/3 भाग सेवानिवृत्ति फंड के लिए
- 1/3 भाग ऋण अदायगी के लिए
कुछ महत्व पूर्ण बातें
- जैसे ही आपको वेतन मिले सबसे पहले खुद को भुगतान करे यानी बचत के हिस्से को अलग कर बचत में लगा ले ।
- हमेशा 6 महीने का इमरजेंसी फंड पास में रखे ।
- कार ख़रीदते समय 20/4/10 नियम का पालन करे।आप ऑन रोड क़ीमत का 20% डाउन पेमेंट का भुगतान करने में सक्षम हो । ऋण की अवधि अधिकतम 4 वर्ष होनी चाहिए। मासिक किस्त मासिक आय की 10% से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- 72 का नियम आपका निवेश दोगुना होने में कितना समय लगेगा वो बताता है ।
Related Link
Budget Excel Format Sheet | Click Here |
Add 2Rs. Addition Per Day Chart Shet | Click Here |
Join Our WhatsApp Group | Click Here |
Join Our Telegram Channel | Click Here |