JAN AADHAR -HOW TO DOWNLOAD JAN AADHAR E-CARD मोबाइल से जन आधार E-कार्ड डाउनलोड करें आसान तरीक़े से

Jan Aadhar : राजस्थान सरकार की किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए हमें जन आधार की जरूरत पड़ती है लेकिन किसी कारण वो गुम जाता है जिसके कारण  हमें सरकारी योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 

Download Jan Aadhar E-card
Download Jan Aadhar E-card

जन आधार कार्ड की प्रिंट के लिए हमें ई-मित्र पर जाना पड़ता है।हम इस आर्टिकल के माध्यम आप अपने मोबाइल से किस प्रकार ऑनलाइन जन आधार का E- कार्ड डाउनलोड करने की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी जिससे आप आसानी से जन आधार E- कार्ड का प्रिंट डाउनलोड कर सकते हो।

What is JAN AADHAR

  • Jan aadhar  राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया एक ऐसा कार्ड है ।
  • जिसमें एक यूनिक jan aadhar नंबर दे रखा है ।
  • इस कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का डाटा अंदर होता है ।
  • तथा प्रत्येक सदस्य की एक यूनिक jan aadhar ID दे रखी होती है।
  • इस कार्ड में मुख्या महिला सदस्य होती है
  • उस महिला का बैंक अकाउंट जन आधार से जुड़ा होता है।

 

What type of Information is there in Jan Aadhar card

  • Jan aadhar में मुख्या महिला होती है।
  • मुख्या महिला का बैंक अकाउंट नंबर जुड़ा होता है।
  • एक यूनिक jan aadhar   नंबर होता है।
  • प्रत्येक सदस्य का आधार नंबर जुड़ा होता है।
  • प्रत्येक सदस्य की जन्म दिनांक लिखी होती है।
  • प्रत्येक सदस्य की एक यूनिट जन आधार  आईडी लिखी होती है।

यह भी पढ़ें

जन आधार अपडेट- घर बैठे मोबाईल से ऑनलाइन जन आधार में नाम,जन्म तिथि, पता अपडेट करें How To Online Update jan aadhar

How to Authenticate Student Janaadhaar In Shala Darpan जन आधार ऑथेंटिकेशन कैसे करें

How To Download E-Jan Aadhar Card

आप ऑनलाइन Jan aadhar  E-कार्ड को डाउनलोड कैसे कर सकते है  उसकी पूरी प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा जिससे आप फॉलो करके जन आधार E-कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  •  सर्वप्रथम आपको RAJASTHAN SSO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक नीचे दे रखा है।
  • आपको वहां SSO ID व PASSWORD डालना है।
  • Captcha डालकर लॉगिन पर क्लिक करना है
  • जैसे ही आप लॉगिन होंगे आपके सामने RAJASTHAN SSO  का  मुख्य पेज खुल जाएगा।
Rajasthan SSO मुख्य पेज
Rajasthan SSO मुख्य पेज
  • उसमें आपको सिटीजन एप पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आपके  सामने बहुत से आइकन खुलेगे।
  • उसमे जन आधार आइकन पर क्लिक करें।
  • आप ENROLLMENT पर  क्लिक करें।
  • बाद में E Card Citizen क्लिक करें।
  • वहां आप मुखिया या सदय के नाम का चयन करे
  • और Generate OTP पर क्लिक करें।
  • आपको एक OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करे।
  • और Download Ecard पर क्लिक करे।
  • फिर  Download पर क्लिक करना है ।
  • इस प्रकार आपका जन आधार का E-कार्ड डाउनलोड हो जाएगा ।

IMPORTANT LINK

RAJASTHAN SSO official website   Click Here 
What’s app group link  Click Here 
Telegram channel link   Click Here