NMMS Scholarship राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति

NMMS Scholarship: आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी छात्रों के लिए राज्य सरकार द्वारा एक योजना लांच की है। जिसका नाम National Means Cum-Merit Scholarship है। इस योजना के तहत जो छात्र अपनी आर्थिक स्थिति स्थिति कमजोर होने की वजह से पढाई नहीं कर सकते है तो वे छात्र इस छात्रवर्ती योजना में अपना आवेदन कर सकते है। इस योजना के तहत कक्षा 9 वी से 12 वी तक की पढाई करने वाले छात्रों को सरकार द्वारा ाढ़िक रूप से सहयोग किया जायेगा। इस जानकरी को आगे से आगे शेयर ज़रूर करे।

NMMS Scholarship

What is NMMS

National Means-Cum-Merit Scholarship यह केंद्र प्रायोजित स्कॉलरशिप है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को आठवीं कक्षा में ड्रॉप आउट को रोकने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना और उन्हें माध्यमिक स्तर पर अध्ययन जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है। ऐसे बच्चे जो सरकारी विद्यालय में पढ़ते हैं ।तथा आर्थिक रूप से कमजोर है उनको छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। छात्रवृत्ति के लिए चयनित छात्र को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिवर्ष ₹12000 प्रदान किए जाते हैं।

यह भी पढ़े 

SIPF पोर्टल: How to upload GPF and SI passbook on Sipf portal

NMMS SCHOLARSHIP के लिए आवेदन कौन कर सकता है

  • ऐसे छात्र जो सरकारी विद्यालय में पढ़ते हैं।
  • ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर है जिनके माता-पिता
  • की वार्षिक आय 150000 से कम है।
  • छात्र कक्षा 8 में पढ़ता हो
  • छात्र कक्षा 7 में सामान्य श्रेणी 55% व SC ,ST श्रेणी 50% से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

नोट:- जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र आवेदन नही कर सकते है।

NMMS SCHOLARSHIP के ध्यान रखने योग्य बातें

  1. छात्र का विद्यालय  रिकॉर्ड व आधार कार्ड में नाम, पिता का नाम व जन्म तारीख समान होनी चाहिए।
  2. छात्र का जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र बना हुआ होना चाहिए।
  3. छात्र की दो फोटो जो एक हार्ड कॉपी पर लगेगा और दूसरा प्रवेश पत्र पर लगेगा और समान होने चाहिए।
  4. आधार कार्ड की प्रतिलिपि जो सेल्फ अटेस्टेड होनी चाहिए।
  5. छात्र की कक्षा 7 की प्रोग्रेस रिपोर्ट या ग्रीन शीट।

छात्र की एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी को यह सभी रिकॉर्ड एक फाइल में रखे जाने चाहिए जो छात्र चयनित हो जाता है उसका 5 वर्ष तक और जो चयनित नहीं होता है उसका 1 वर्ष तक रिकॉर्ड को सुरक्षित रखा जाए।

National Means-Cum-Merit Scholarship Exam Fee

  • सामान्य श्रेणी छात्रों की ₹50 FEE
  • एससी एसटी छात्र एग्जाम ₹30 FEE

NMMS SCHOLARSHIP आवेदन की प्रकिया

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति  का आवेदन शाला दर्पण की ऑफिशियल साइट से किया जाता है। जिसका लिंक आर्टिकल के नीचे दिया गया जहां जाकर आप शाला दर्पण की ऑफिशियल साइट पर पहुंच सकते हैं। शाला दर्पण की ऑफिशियल साइट पर पहुंचने पर आपको विद्यालय के लॉगइन आईडी व पासवर्ड से शाला दर्पण पर लॉगिन होंगे तो इस प्रकार का इंटरफेस आपके सामने आएगा।

मुख्य पृष्ट
मुख्य पृष्ट

जो आपके सामने इंटरफेस है उसमें आपको थ्री डॉट पर क्लिक करना वहां पर आपको यह योजनाएं नाम का ऑप्शन मिलेगा। उसे आपको क्लिक करना तो आपके सामने इस प्रकार का इंटरफेस आएगा।

NMMS ऑप्शन
NMMS ऑप्शन

NMMS(एनएम एम एस) पर क्लिक करना है।

APPLY FOR NMMS
APPLY FOR NMMS

अप्लाई फिर APPLY FOR NMMS 

फिर APPLY FOR NMMS पर क्लिक करना है।
आपके सामने निर्देश का एक पृष्ट खुलेगा उसे आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना है और फिर ओके पर क्लिक करना है।
जो इंटरफ़ेस आपके सामने खुलेगा उसमें आपको सेक्शन डालना है और सबमिट पर क्लिक करना है तो आपके सामने कक्षा 8 में पढ़ने वाले सभी बच्चों की लिस्ट खुल जाएगी।

Fill application

लिस्ट मैं जिन बच्चों का आपको एप्लीकेशन करना है उनके सामने एक ऑप्शन है fil एप्लीकेशन उस पर क्लिक करना है।
जो फॉर्म खुलेगा उसमें आपको लगभग सभी जानकारी भरी हुई मिलेगी ।उसे एक बार चेक कर ले।जो फॉर्म खुलेगा उसमें आपको सिर्फ कक्षा 7 के उत्तीर्ण प्रतिशत को डालना है। फिर फॉर्म सबमिट कर देना है।
सबमिट किया हुआ एप्लीकेशन आपको FILLED NMMS APPLICATION ऑप्शन में मिलेगा। वहां आपको view में जाकर एक बार वापस फॉर्म को चेक कर लेना उसके बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना है।
फिर आपको पेमेंट ऑप्शन पर जाना है वहां आपको आपने कितने सामान्य श्रेणी कितने sc ,st श्रेणी के फॉर्म भरे उसकी संख्या लिखनी है। और total amount लिखना है।और सबमिट करना है।

Exam fee payments

एसबीआई नेट बैंकिंग , यूपीआई,डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते है।
पेमेंट होने के बाद जो रेफरेंस नंबर आयेगा उसे लिखकर फाइनल सबमिट कर ले।
एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी प्रिंट कर लें और उस पर फोटो लगाकर प्रधानाचार्य से हस्ताक्षर करवा कर फाइल में सुरक्षित रख ले।

एक pdf file जो आपकी फॉर्म सबमिट करने में सहायता करेगी।

Important Link

Official Website Click Here
Download Notification Click Here
Apply Online Click Here
Join Our WhatsApp Group Click Here
Join Our Telegram Channel Click Here

 

1 thought on “NMMS Scholarship राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति”

Comments are closed.