Rajasthan BSTC 2023 Application Form: राजस्थान बीएसटीसी 2023 नोटिफिकेशन जारी ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें

Rajasthan BSTC 2023 Application Form: राजस्थान बीएसटीसी 2023 नोटिफिकेशन जारी ऑनलाइन आवेदन यहाँ से करें : पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर ने 2023 के लिए BSTC(D.El.Ed. (सामान्य) अथवा D.El.Ed. (संस्कृत))2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है।

Rajasthan BSTC 2023 Application Form
Rajasthan BSTC 2023 Application Form

जो अभ्यर्थी BSTC(D.El.Ed. (सामान्य) अथवा D.El.Ed. (संस्कृत)) Application form भरना चाहते हैं वो अभ्यर्थी दिनांक 10.07.2023 से 30.07.2023 तक अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। BSTC(D.El.Ed. (सामान्य) अथवा D.El.Ed. (संस्कृत)) के बारे में सटीक जानकारी होना महत्वपूर्ण है, ताकि उम्मीदवार इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकें। इस लेख में हम देखेंगे कि BSTC(D.El.Ed. (सामान्य) अथवा D.El.Ed. (संस्कृत)) Application form की प्रक्रिया क्या है, आवश्यक योग्यताएं क्या हैं, और भविष्य में इस करियर की संभावनाएं क्या हैं।

Rajasthan BSTC 2023 Application Form 

राजस्थान बीएसटीसी 2023 आवेदन पत्र एक आवश्यक दस्तावेज है जिसे बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक इच्छुक शिक्षकों को भरना होगा। यह आवेदन पत्र प्रवेश प्रक्रिया में प्रारंभिक चरण के रूप में कार्य करता है और अधिकारियों को उम्मीदवारों के बारे में आवश्यक जानकारी इकट्ठा करने की अनुमति देता है। आइए राजस्थान बीएसटीसी 2023 आवेदन पत्र के विभिन्न पहलुओं पर गहराई से गौर करें।

यह भी पढ़ें 

Rajasthan BSTC 2023 Application Form शैक्षणिक योग्यता

उच्च माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम अंक प्रतिशत विभिन्न वर्गो के लिए निम्नानुसार होंगे।

शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम डी.एल.एड. ( सामान्य / संस्कृत), 2023
सामान्य 50%
अनुजाति / अनु जनजाति 45%
आ.बी.सी. (अ.पि.व. / एम.बी. सी. / ई. डब्लू.एस. 45%
दिव्यांग (40 प्रतिशत या अधिक विकलांगता ) 45%
सामान्य वर्ग की विधवा / परित्यक्ता / तलाकशुदा महिलाएं 45%

Rajasthan BSTC 2023 Application Form आयु सीमा

Rajasthan BSTC 2023 Application Form जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है उन्हे जानकारी से अवगत करवाना है की इस भर्ती में अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है ।आवेदक की आयु 01 जुलाई 2023 को 28 वर्ष से अधिक नहीं हो। विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं के लिए आयु सीमा में कोई बन्धन नहीं है। अनुसुचित जाति / अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछडा वर्ग / ई.डब्लू.एस. एवं महिलाओं के लिए राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों / नियमों के अनुरूप आयु सीमा में छूट देय होगी।

  • अधिकतम आयु -28 वर्ष

नोट आयु सीमा का निर्धारण 01.07.2023 को मानकर किया जावे।

Rajasthan BSTC 2023 Application Form आवेदन शुल्क

Rajasthan BSTC 2023 Application Form जो भी अभ्यर्थी राजस्थान बीसटीसी 2023 हेतु आवेदन करना चाहते है उन्हे जानकारी से अवगत करवाना है की इस भर्ती में आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है

  • D.El.Ed. (सामान्य) अथवा D.El.Ed. (संस्कृत)- किसी एक पाठ्यक्रम हेतु  – 450 /-
  •  D.EL.Ed. (सामान्य) एवं D.El.Ed. (संस्कृत)- दोनों पाठ्यक्रमों हेतु –           500/-

Rajasthan BSTC 2023 Application Form How to Apply?

पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर द्वारा राजस्थान बीएसटीसी 2023 नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। जो आवदेन करना चाहते है वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिसका लिंक नीचे दे रखा है । हम आपको ऑनलाइन आवेदन करने की स्टेप बताएंगे जिससे आप आसानी से अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं

  • सर्वप्रथम आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है जिसका लिंक नीचे रखा है।
  • उसके बाद आपको Update Section में
  • वहां आपको Pre D. El. Ed. Examination : Academic Session 2023-24
    का लिंक दिखेगा
  • वहाँ नीचे Click here To Login पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको New Registration पर क्लिक करना है ।
  • Registration के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  • वहां आपको अपनी बेसिक डीटेल दर्ज करें
  • उसके बाद  फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना है
  • उसके बाद आपको address Detail, Qualification detail दर्ज करनी है । 
  • उसके बाद Documents upload करने है
  • फिर आपको आवेदन शुल्क जमा करवानी जो ऑनलाइन जमा कर दे
  • उसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है
  • आपका फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो गया जिसकी आपको प्रिंट ले लेना है

Rajasthan BSTC 2023 Application Form Exam Pattern 

प्रश्न-पत्र चार खण्डों में विभाजित होगा। कुल प्रश्नों की संख्या 200 होगी। सभी प्रश्न बहु वैकल्पिक (Multiple Choice Type Questions) प्रकार के होंगे। सभी प्रश्नों के अंक समान हैं एवं प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का है। किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं होगा

खंड  विषय  प्रश्नों की संख्या  अंक 
अ  मानसिक योग्यता 50 150
ब  राजस्थान की सामान्य जानकारी 50 150
स  शिक्षण अभिक्षमता 50 150
द  अंग्रेजी  20 60
संस्कृत  30 90
हिन्दी  30 90

Question Booklet में कुल 200 बहुवैकल्पिक (Muliple Choce Question) प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न में वैकल्पिक उत्तर होंगे। प्रश्न पत्र चार खण्डों (अ.ब. स. द) में विभक्त होगा। खण्ड द तीन उपखण्डों (1-अंग्रेजी II संस्कृत एवं III – हिन्दी ) में विभाजित होगा खण्ड अब.स एवं द का उपखण्ड 1-अंग्रेजी भाग सभी आवेदकों को हल करना आवश्यक होगा ।

खण्ड ‘द’ का उपखण्ड II संस्कृत भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed.) संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना होगा तथा खण्ड ‘द का उपखण्ड III- हिन्दी भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.EL.Ed.) सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना आवश्यक होगा।

जो अभ्यर्थी प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed.) सामान्य एवं प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed.) – संस्कृत दोनों का चयन करते हैं, उन्हे खण्ड द का उप-खण्ड II- संस्कृत भाग हल करना होगा।

Rajasthan BSTC 2023 Application Form Syllabus 

(अ) Mental Ability (मानसिक योग्यता ) 50 प्रश्न -150 अंक

Reasoning (तार्किक योग्यता), Analogy (दो वस्तुओं की आशिक समानता या समरूपता) Discrimination (विभेदीकरण) Relationship (सम्बन्धाता),विश्लेषण (विश्लेषण) तार्किक सोच (तार्किक चिंतन)

(ब) General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी ) – 50 प्रश्न- 150 अंक

Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष) Political Aspect (राजनैतिक पक्ष), Art Culture and Literature Aspect (कला संस्कृति और साहित्य पक्ष), Economic Aspect (आर्थिक पक्ष) Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष ). Folk Life (लोक जीवन) Social Aspect ( सामाजिक पक्ष), Tourism Aspect पर्यटन पक्ष)

(स) Teaching Aptitude ( शिक्षण अभिक्षमता ) – 50 प्रश्न- 150 अंक 

Teaching Learning ( शिक्षण अधिगम ) Leadership Quality (नेतृत्व गुण), Creativity (सृजनात्मकता), Continuous. and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन) Communication Skills (संप्रेषण कौशल), Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति) Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता)

(द) Language Ability (भाषा योग्यता ) – 50 प्रश्न

(1)English – 20 प्रश्न-60 अंक

Comprehension, Spotting Errors, Narration, Prepositions, Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym, Antonym, One Word Substitution, Spelling Errors

(2) Sanskrit संस्कृत 30 प्रश्न-90 अंक

स्वर व्यंजन (उच्चारण स्थान), शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकारान्त स्त्रीलिंग, नपुंसक लिंग) धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड. लकार एवं विधिलिंगकार), उपसर्ग एवं प्रत्यय, संधि (स्वर, व्यंजन विसर्ग संधि, समास (तत्पुरुष, द्विगु) एवं कर्मधारय समास) लिंग एवं वचन, विभक्तियाँ एवं कारक ज्ञान

या

(3) Hindi (हिन्दी) – 30 प्रश्न-90 अंक

शब्द ज्ञान पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द युग्म शब्द, वाक्य विचार शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि), मुहावरे एवं कहावत, संधि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द

Rajasthan BSTC 2023 Application Form IMPORTANT DATE

  • ऑनलाइन आवेदन पत्रों की उपलब्धता-     10.07.2023
  • आवेदन सबमिट करने की अन्तिम तिथि-    30.07.2023
  • परीक्षा शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि- 30.07.2023

IMPORTANT LINK

Online Application Start Date 10.07.2023 
Online Application last DATE 30.07.2023
Official website link Click Here 
Online Application link Click Here
BSTC notifications pdf Click Here 
What’s app group link Click Here 
Telegram channel link Click Here