राजस्थान BSTC काउन्सलिंग -2022 का Notification जारी पंजियन शुल्क राशि एवं आवेदन कैसे करें

राजस्थान BSTC काउन्सलिंग -2022 का Notification जारी: राजस्थान सरकार  प्रारम्भिक शिक्षा विभाग परीक्षा एवं पंजीयक ,शिक्षा विभागीय परीक्षाएँ ,राजस्थान ,बीकानेर द्वारा 8 October 2022 को BSTC (Pre D.Eल.Ed.) का पूरे राजस्थान में ज़िला मुख्यालय पर सफल आयोजन किया गया था। राजस्थान सरकार  प्रारम्भिक शिक्षा विभाग परीक्षा एवं पंजीयक ,शिक्षा विभागीय परीक्षाएँ ,राजस्थान ,बीकानेर के विज्ञापन संख्या 06/2022 दिनांक 21.11.2022 को BSTC (Pre D.L.Ed.) काउन्सलिंग का Notification जारी कर दिया गया हैसाथ ही काउन्सलिंग कैलेंडर  भी जारी कर दिया गया है।

Rajasthan BSTC counselling
Rajasthan BSTC counselling

आज से ही आप काउन्सलिंग के लिए आवेदन कर सकते है ।इस आर्टिकल में हम आपको BSTC (Pre D.Eल.Ed.)काउन्सलिंग की विस्तृत जानकारी देंगे ।हम आपको कब से कब तक पंजियन शुल्क जमा करने की दिनांक व संस्था विकल्प देने की दिनांक ,पंजियन शुल्क कितनी है ,आवेदन कैसे करे आदि की विस्तृत जानकारी देंगे ।

राजस्थान BSTC काउन्सलिंग -2022

विज्ञापन संख्या 06/2022 दिनांक 21.11.2022 को BSTC (Pre D.L.Ed.) काउन्सलिंग का Notification जारी कर दिया गया हैसाथ ही काउन्सलिंग कैलेंडर  भी जारी कर दिया गया है।दिनांक 23.11.2022 से  30.11.2022 तक आवेदन करना ,पंजियन शुल्क जमा करवाने एवं  ऑनलाइन विकल्प देना है । 

काउन्सलिंग कैलेंडर

राजस्थान सरकार  प्रारम्भिक शिक्षा विभाग परीक्षा एवं पंजीयक ,शिक्षा विभागीय परीक्षाएँ ,राजस्थान ,बीकानेर ने काउन्सलिंग कैलेंडर जारी कर दिया है । आर्टिकल के नीचे काउन्सलिंग कैलेंडर का Notification का लिंक दे रखा है आप डाउनलोड कर सकते है ।

काउन्सलिंग कैलेंडर
काउन्सलिंग कैलेंडर
  • काउन्सलिंग पंजियन शुल्क राशि बैंक के माध्यम से आप दिनांक 23.11.2022 से 29.11.2022 तक ।
  • अध्यापक शिक्षा संस्था / संस्थान में प्रवेश के लिए ऑनलाइन सूची के अनुसार विकल्प देना दिनांक 23.11.2022 से 30.11.2022 तक
ऑनलाइन काउन्सलिंग के चरण  दिनांक /अवधि 
काउन्सलिंग पंजियन शुल्क राशि बैंक के माध्यम से जमा करवाना  23.11.2022 से 29.11.2022
अध्यापक शिक्षा संस्था / संस्थान में प्रवेश के लिए ऑनलाइन सूची के अनुसार विकल्प देना 23.11.2022 से 30.11.2022

लेटेस्ट अपडेट:-पंजीयन शुल्क जमा करवानी की अंतिम तिथि 02.12.2022 तक और ऑनलाईन विकल्प की अंतिम दिनांक 03.12.2022 तक बढ़ा दी गई है।

काउन्सलिंग पंजियन शुल्क राशि

राजस्थान सरकार  प्रारम्भिक शिक्षा विभाग परीक्षा एवं पंजीयक ,शिक्षा विभागीय परीक्षाएँ ,राजस्थान ,बीकानेर ने काउन्सलिंग कैलेंडर जारी कर दिया है ।जिसमें पंजियन शुल्क राशि जमा करवाने की दिनांक 23.11.2022 से 29.11.2022 तक है पंजियन शुल्क राशि निम्न प्रकार है ।

  • पंजियन शुल्क राशि :- 3000/-
  • collage fee :- 25000/-

नोट : पंजियन शुल्क राशि का भुगतान ई मित्र ,डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा बैंक के माध्यम से जमा करवाना है ।

राजस्थान BSTC काउन्सलिंग के आवश्यक दस्तावेज

BSTC काउन्सलिंग के लिए निम्न दस्तावेज़ो की ज़रूरत होती है ।जो निम्न प्रकार है

  • कक्षा 10th बोर्ड मार्कशीट
  • कक्षा 12th बोर्ड मार्कशीट
  • BSTC रिज़ल्ट स्कोर कार्ड
  • BSTC admit कार्ड
  • काउन्सलिंग रजिस्ट्रेशन फ़ी स्लिप
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड एवं फ़ोटो

राजस्थान BSTC ऑनलाइन काउन्सलिंग प्रॉसेस

BSTC काउन्सलिंग की प्रॉसेस ऑनलाइन है ।हम आपको ऑनलाइन आवेदन की प्रॉसेस स्टेप बाई स्टेप बताएँगे।

  • सर्वप्रथम आपको official website पर जाना है जिसका लिंक नीचे दे रखा है
  • वहाँ आपको लॉगिन होकर काउन्सलिंग फ़ी को ई मित्र ,डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा बैंक के माध्यम से जमा करवानी है
  • काउन्सलिंग fee जमा होने के बाद आप अध्यापक शिक्षा संस्था / संस्थान में प्रवेश के लिए ऑनलाइन सूची के अनुसार विकल्पों का चयन कर ले ।
  • विकल्प लॉक कर ले ।
  • उसके बाद सीट allotment रिज़ल्ट ओर मेरिट लिस्ट का इंतज़ार करे ।
  • मेरिट लिस्ट में आप आ जाते है तो आप allotment fee जमा करवा दे ।
  • उसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ो के साथ allotted कॉलेज में विज़िट करना है।

 

राजस्थान BSTC काउन्सलिंग -2022 Important link

Pre.D.El.Ed. Official website    Click Here 
Online BSTC result LinK    Click Here 
BSTC counselling  notification    Click Here 
Whats app group link    Click Here 
Telegram channel link    Click Here