Rajasthan BSTC Pre. D. El. Ed. Syllabus 2024

Rajasthan BSTC Pre. D. El. Ed. Syllabus 2024-राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा पैटर्न व सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी: कार्यालय समन्वयक प्री डी एल एड परीक्षा 2024 व वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा  द्वारा  प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

Rajasthan BSTC Pre. D. El. Ed. परीक्षा  30.06.2024 को आयोजित होगी ।किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए हमेशा हमें उस परीक्षा के पैटर्न एवं syllabus की जानकारी होनी चाहिए। कार्यालय समन्वयक प्री डी एल एड परीक्षा 2024 व वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा  द्वारा BSTC Pre. D. El. Ed. के लिए syllabus भी जारी कर दिया है तथा Exam pattern भी दे दिया गया है ।

Rajasthan BSTC Pre. D. El. Ed. Syllabus 2024
Rajasthan BSTC Pre. D. El. Ed. Syllabus 2024

इस आर्टिकल में हम आपको Rajasthan BSTC Pre. D. El. Ed. Syllabus 2024 एवं exam pattern के बारे में विस्तृत बताया गया है ।हर विषय के अंक भार को भी बताया गया है ।जिससे आपको परीक्षा तैयारी लाभ मिल सके और आप अच्छी तैयारी कर सको ।

Rajasthan BSTC Pre. D. El. Ed. 2024

हर वर्ष की भांति इस बार भी BSTC Pre. D. El. Ed. Exam  वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा  द्वारा  प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2024 30.06.2024 को आयोजित होगी । यह डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 12 th के बाद होती है इस परीक्षा में वे सभी विद्यार्थी शामिल हो सकते जो 12 वीं की परीक्षा दी है तथा जिन्होंने 12 वीं उत्तीर्ण कर ली है।Rajasthan BSTC Pre. D. El. Ed. Syllabus 2024 वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा  द्वारा जारी कर दिया है ।

Rajasthan BSTC Pre. D. El. Ed. Exam Pattern

  • परीक्षा के अंक – 600
  • प्रश्नों की संख्या – 200
  • परीक्षा में negative marking नहीं होगी
खंड  विषय  प्रश्नों की संख्या  अंक 
अ  मानसिक योग्यता  50 150 
ब  राजस्थान की सामान्य जानकारी  50 150 
स  शिक्षण अभिक्षमता  50 150 
द  अंग्रेजी  20 60
संस्कृत / हिन्दी
 
30 90 
  • प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा और इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे ।
  • प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा।
  • परीक्षा में कुल 4 खंड होंगे और प्रत्येक खंड में 50 प्रश्न दिए जायेंगे ।
  • परीक्षा कुल 600 अंकों की होगी और कुल 200 प्रश्न पूछे जायेगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा।
  • प्रश्न पत्र की समय अवधि 3 घंटे की होगी।
  • किसी गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंक कटौती (नेगेटिव मार्किंग) नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़े

Rajasthan BSTC Pre. D. El. Ed. Syllabus 2024

Rajasthan BSTC Pre. D. El. Ed का syllabus एवं अंक भार निम्न प्रकार है

Rajasthan BSTC Pre. D. El. Ed syllabus एवं अंक भार

विवरण अंक भार
Mental Ability (मानसिक योग्यता) Reasoning (तार्किक योग्यता), Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता), Discrimination (विभेदीकरण), Relationship (सम्बन्धता), Analysis (विश्लेषण), Logical Thinking (तार्किक चिन्तन) 150 अंक
General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी)  Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष). Political Aspect (राजनैतिक पक्ष). Art, Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष). Economic Aspect (आर्थिक पक्ष), Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष), Folk Life (लोक जीवन), Social Aspect (सामाजिक पक्ष). Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष) 150 अंक
शिक्षण योग्यता (शिक्षण अभिक्षमता) Teaching Learning (शिक्षण अधिगम), Leadership Quality (नेतृत्व गुण), Creativity (सृजनात्मकता), Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन), Communication Skills (संप्रेषण कौशल), Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति) Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता) 150 अंक 
भाषा योग्यता (भाषा योग्यता) 1. अंग्रेजी-समझ, त्रुटियों का पता लगाना, कथन, पूर्वसर्ग, लेख, संयोजक, वाक्यों का सुधार, वाक्यों के प्रकार, वाक्य पूर्णता, काल, शब्दावली, समानार्थक शब्द, विलोम शब्द, एक शब्द प्रतिस्थापन, वर्तनी त्रुटियाँ। 60 अंक
संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए) स्वर, व्यंजन (उच्चारण स्थान), शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकारान्त श्रीलिंग, नपुंसकलिंग) धातु रूप (लट लकार, लोट्लकार, लङ् लकार और विधिलिंग लकार), उपसर्ग और प्रत्यय, संधि (स्वर, व्यंजन और विसर्ग सन्धि), समास ( तत्पुरुष, द्विगु और कर्मधारय समास) लिंग एवं वचन, विभक्तियाँ और कारक ज्ञान 90 अंक
Hindi (हिन्दी)  – सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए) शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द। युग्म शब्द, वाक्य विचार, शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि) मुहावरे एवं कहावतें, सन्धि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द। 90 अंक

 

 IMPORTANT LINK

BSTC Pre. D. El. Ed. OFFICIAL WEBSITE Click Here
ONLINE APPLY   Click Here
BSTC Pre. D. El. Ed. Syllabus  Click Here 
BSTC Pre. D. El. Ed. Exam Pattern  Click Here
What’s app group link Click Here
Telegram channel link Click Here