Rajasthan CET Graduate Level Recruitment 2024-Apply online for Common Eligibility Test:-: बेरोज़गारी भरे आलम में एक सुकून भरी खबर जो बेरोजगारों के लिए आस बंधाती है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा समान पात्रता परीक्षा (CET) के लिए विज्ञप्ति जारी कर दिए जिसमें विभिन्न सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे । जिसमें बोर्ड द्वारा राजस्थान अधीनस्थ एवं लिपिकवर्गीय सेवा (समान पात्रता परीक्षा) नियम 2024 के अन्तर्गत विभिन्न सेवाओं हेतु समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र ( Online Application Form) आमंत्रित किए जायेंगे
राजस्थान में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए 2024 एक महत्वपूर्ण वर्ष साबित होने वाला है। इस वर्ष राज्य में राजस्थान सीईटी (Common Eligibility Test) स्नातक स्तरीय भर्ती 2024 का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जो विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं। सीईटी परीक्षा उम्मीदवारों को एक समान और पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से अवसर प्रदान करती है।
यह आर्टिकल आपको समान पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test) की समस्त जानकारी से अवगत कराएगा। ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, समान पात्रता परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या है, परीक्षा फीस विवरण ,परीक्षा पैटर्न,पात्रता व शैक्षणिक योग्यता एवम् परीक्षा का आयोजन के बारे में जानकारी देगा तथा ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है उसकी पूरी पूरी प्रक्रिया से आपको अवगत कराएगा ।इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समान पात्रता परीक्षा का आवेदन ऑनलाइन करने किसी प्रकार की समस्या नहीं आए ऐसा प्रयास किया गया है।
सीईटी (CET) क्या है?
सीईटी, यानी Common Eligibility Test, एक ऐसी परीक्षा है जिसका उद्देश्य विभिन्न सरकारी सेवाओं में भर्ती के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन करना है। यह परीक्षा एक तरह की प्रारंभिक परीक्षा के रूप में काम करती है, जिससे उम्मीदवार को एक ही परीक्षा देकर कई सरकारी नौकरियों के लिए योग्य घोषित किया जा सकता है। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य भर्ती प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुगम बनाना है।
Rajasthan CET Graduate Level Recruitment 2024 Vacancy Details
सीईटी 2024 के अंतर्गत विभिन्न विभागों में कई पद उपलब्ध हैं। पदों की संख्या और उनके विभाजन की जानकारी निम्नलिखित है:
विभाग का नाम | पद का नाम |
गृह रक्षा विभाग | प्लाटून कमांडर। |
जल संसाधन विभाग | पटवारी, |
जल संसाधन विभाग | जिलेदार |
महिला अधिकारिता | पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) |
राजस्व मंडल | तहसील राजस्व लेखाकार |
कोष एवं लेखा विभाग | कनिष्ठ लेखाकार |
कारागार विभाग | उप जेलर |
समेकित बाल विकास सेवाएं | पर्यवेक्षक |
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता | छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2nd |
कारागार विभाग | उप-जेलर |
राजस्थान पंचायतीराज | ग्राम विकास अधिकारी। |
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड। | कनिष्ठ लेखाकार |
सामान्य निर्देश
- समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर ) मात्र एक पात्रता परीक्षा है।
- समान पात्रता परीक्षा में सम्मिलित पद पर भर्ती सुसंगत सेवा नियमों के उप बंधुओं के अनुसार की जाएगी।
- किसीपरीक्षा में उपस्थित होने तथा अंक अर्जित कर देना मात्र ही उसे नौकरी की गारंटी नहीं देगा।
- समान पात्रता परीक्षा में सम्मिलित सेवाओं के पदों पर भर्ती के लिए अलग से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा
- जिसमें अभ्यर्थियों का चयन श्रेणी वार रिक्त पदों के अनुसार वरीयता के आधार पर किया जाएगा।
- समान पात्रता परीक्षा वर्ष में कम से कम एक बार आयोजित होगी।
- समान पत्रता परीक्षा का स्कोर परिणाम की दिनांक से 1 वर्ष के लिए मान्य होगा।
- बोर्ड द्वारा उन समस्त अभ्यर्थियों के अंक जो समान पात्रता परीक्षा में उपस्थित हुए हैं प्रकाशित किया जाएगा।
- समान पात्रता परीक्षा में उल्लिखित किसी पद पर भर्ती के लिए शैक्षणिक अर्हता, आयु, अनुभव आदि ऐसी होगी जो उस पद पर भर्ती को शासित करने वाले सुसंगत सेवा नियमों में यथा विहित है।
- समान पात्रता परीक्षा में उपस्थित होने से पूर्व अभ्यर्थी द्वारा स्वयं यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए ।
- वह समान पात्रता परीक्षा में सम्मिलित किसी पद हेतु आयु, शैक्षणिक अर्हताओं आदि, यदि कोई हो के संबंध में शर्ते पूर्ण करता है।
- समान पात्रता परीक्षा के लिए अनु ज्ञात किया जाना अभ्यर्थी को पात्रता की उप धारणा मान्यता का पात्र नहीं बनाएगा।
यह भी पढ़े
Rajasthan CET Graduate Level Recruitment 2024 आयु सीमा
2024 में राजस्थान सरकार सीईटी के तहत स्नातक स्तर की विभिन्न पदों के लिए भर्ती करने जा रही है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों में योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। जिसमे आयु सीमा निम्न प्रकार है ।
- न्यूनतम आयु- 18 वर्ष
- अधिकतम आयु – 40 वर्ष
Rajasthan CET Graduate Level Recruitment 2024 आवेदन शुल्क
- For General Category/ OBC/ EBC Creamy Layer: Rs. 600/-
- For OBC/ EBC/ EWS/ SC/ ST (Non Creamy Layer) of Rajasthan State & All Divyangjan Candidates: Rs. 400/-
Rajasthan CET Graduate Level Recruitment 2024 परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के पैटर्न का ज्ञान होना चाहिए। राजस्थान सीईटी स्नातक स्तरीय भर्ती 2024 के लिए परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है:
- प्रश्नों की संख्या- 150
- प्रश्नों का प्रकार: बहुविकल्पीय प्रश्न
- कुल अंक- 300
- समय अवधि: 3.00 HR
Rajasthan CET Graduate Level Recruitment 2024 महत्वपूर्ण दिनांक
2024 में राजस्थान सरकार सीईटी के तहत स्नातक स्तर की विभिन्न पदों के लिए भर्ती करने जा रही है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों में योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। सीईटी 2024 की मुख्य विशेषताएँ इस प्रकार हैं:
- परीक्षा तिथि: 25-09-2024 to 28-09-2024
- Start Date Online Application form- 09/08/2024
- Last Date Online Application form-07/09/2024
- आयोजन: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)
How to Apply Online Rajasthan CET
- सर्वप्रथम बोर्ड के ऑनलाईन RSMSSB पोर्टल official site पर जाना है।जिसका लिंक नीचे दे रखा है।
Note आप सीधे ही SSO LOGIN पोर्टल पर जाकर भी ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
- ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध Recruitment Advertisement पर क्लिक करे।
- Apply online link पर क्लिक करें।
- क्लिक करने पर यह आपको SSO login पर ले जाएगा ।जिसका लिंक नीचे दे रखा है।
- login ID व password सबमिट करके login होना है।
- Citizen apps में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना है।
- वहां आपको one time registration (OTR) करना होगा ।
- OTR के बाद ऑनलाईन आवेदन पत्र में सभी वांछित सूचनाएं भरे।
- उसके बाद Recruitment Portal पर उपलब्ध भुगतान सुविधा से परीक्षा शुल्क का भुगतान करे।
- फिर आवेदन पत्र कमांक (Application 1.D) जनरेट करे।
- आवेदन पत्र कमांक (Application 1.D) प्राप्त हो जाए तो आपका आवेदन सबमिट हो गया है।
आवेदन ऑनलाइन करते समय विशेष ध्यान रखने वाली बातें
- प्रथम बार One Time Registration (OTR) करने हेतु अभ्यर्थी के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकण्डरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राईविंग लाईसेंस आई.डी. में से किसी एक आई.डी. प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होंगे।
- अभ्यर्थी द्वारा One Time Registration (OTR) क्रमांक जनरेट होने के पश्चात् OTR Profile में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकण्डरी / समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / डाईविंग लाईसेन्स आई.डी. विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।
- यदि अभ्यर्थी के आधार कार्ड में अथवा जन आधार कार्ड में उसके नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि एवं लिंग में कोई त्रुटि हैतो इन त्रुटियों को पहले से ही दुरूस्त करा लेना चाहिए।
- यदि अभ्यर्थी अपना OTR रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड / जन आधार कार्ड के माध्यम से न करके SSO ID के माध्यम से करता है तोउसे सैकण्डरी की अंकतालिका व एक पहचान दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होगा।
- परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु किसी अन्य पोर्टल सुविधा का पूर्ण करें।
- अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान आवेदन की अंतिम दिनांक से पूर्व सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की भुगतान संबंधी ट्रांजैक्शन का लंबित सत्यापन समय रहते हो सके ।
- आवेदक अपने स्वयं का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें तथा उसे नहीं बदले।
- ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त कर लें यदि आवेदन पत्र क्रमांक अंकित नहीं है या प्राप्त नहीं हुआ है तो वह आवेदन पत्र जमा नहीं हुआ है।
- ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय विज्ञप्ति में दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आवेदन भरें।
फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्कैन और अपलोड करने के लिए दिशा-निर्देश
फोटो अपलोड करने के लिए दिशा-निर्देश :
- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं होने पर आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।
- आवेदक को नवीनतम रंगीन फोटो (अधिकतम छः माह पुराना अपलोड करनी चाहिए
- मोबाईल व अन्य स्वयं रचित फोटो का उपयोग नही करें।
- फोटो की पृष्ठभूमि ( Background) सफेद या हल्के रंग की होनी चाहिए।
- फोटो में आवेदक का चेहरा कम से कम 50 प्रतिशत जगह घेरना चाहिए।
- फोटो में आवेदक का चेहरा एवं सिर किसी भी कपड़े, छाया, बालों द्वारा ढका हुआ नहीं होना चाहिए
- आवेदक का सिर, आंख, नाक और ठोड़ी स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिए।
- यदि आप चश्मा पहनते है, तो फोटो खिंचवाते समय चश्मा पहन सकते है लेकिन चश्मे पर चमक (Flash) नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक की फोटो में काला या धूप का चश्मा नहीं होना चाहिए।
- फोटो जेपीईजी (PEG) प्रारूप में होना चाहिए एवं इसकी साईज 3.5cm x 4.5 cm होनी चाहिए।
- फोटो जेपीईजी (JPEG ) के पिक्सेल न्यूनतम 240×320 एवं अधिकतम 480 640 (0.3 मेगापिक्सल) होना चाहिए।
- फाईल का आकार 50 के.बी. से 100 के.बी. तक होना चाहिए।
- स्कैन की गई फोटो का आकार 100 के.बी. से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- परीक्षा के समय प्रवेश पत्र / उपस्थिति पत्र पर लगी फोटो आवेदक से मेल खानी चाहिए अन्यथा उम्मीदवार अयोग्य किया जा सकता है।
हस्ताक्षर अपलोड़ करने के लिए दिशा-निर्देश :
- आवेदक एक सफेद कागज ( A4 size) पर 7 सेमी चौडाई एवं 2 सेमी ऊँचाई के एक आयताकार बॉक्स के भीतर काले या गहरे नीले रंग के पेन से हस्ताक्षर करें।
- हस्ताक्षर केवल आवेदक द्वारा किया जाना चाहिए अन्य किसी व्यक्ति के द्वारा हस्ताक्षर मान्य नहीं होगा।
- आयताकार बॉक्स में हस्ताक्षर करने के बाद इमेज को स्केन करवाकर आयताकार बॉक्स तक क्रॉप करने के पश्चात् अपलोड करें।
- परीक्षा के समय प्रवेश पत्र / उपस्थिति पत्र पर किये गये आवेदक के हस्ताक्षर अपलोड हस्ताक्षर से मेल खाने चाहिए
- अन्यथाउम्मीदवार अयोग्य ठहराया जा सकता है।
- केवल जेपीईजी (PEG )प्रारूप को स्वीकार किया जाएगा। जेपीईजी (JPEG ) के लिए न्यूनतम पिक्सेल 280* 80 से अधिकतम पिक्सेल 560 *160 होना चाहिए।
- फाईल का आकार 20 के.बी. से 50 के.बी. तक होना चाहिए।
- हस्ताक्षर का आकार 50 के.बी. से ज्यादा नहीं होना चाहिए
- मोबाईल फोन का उपयोग कर लिया गया हस्ताक्षर का फोटोग्राफ स्वीकार नहीं किया जायेगा।
Rajasthan CET Exam Education Qualification
विभाग का नाम | पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
महिला अधिकारिता | पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) | भारत में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक |
जल संसाधन विभाग | पटवारी | Graduate + Computer Course |
जल संसाधन विभाग | जिलेदार | भारत में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक |
गृह रक्षा विभाग | प्लाटून कमांडर | भारत में विधि द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक या उसके समतुल्य अहर्ता, या नायक सूबेदार या उससे ऊपर की रैंक का सम्यक रूप से भूतपूर्व सैनिक |
राजस्व मंडल | तहसील राजस्व लेखाकार | Graduate |
कोष एवं लेखा विभाग | कनिष्ठ लेखाकार | |
कारागार विभाग | उप जेलर | भारत में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक |
समेकित बाल विकास सेवाएं | पर्यवेक्षक | भारत में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक |
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता | छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2nd | भारत में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक |
Important link
Start Rajasthan CET Graduate Level Exam Form | 09/08/2024 |
Last Date Online Application form | 07/09/2024 |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Our WhatsApp Group | Click Here |
Telegram channel link |
Click Here |