Rajasthan NMMS Scholarship-2023 New Exam Date Announced ,Admit card, परीक्षा पैटर्न ,Download PDF previous year Question paper

NMMS Scholarship: आर्थिक रूप से कमजोर व मध्यम वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए NMMS  scholarship दी जाती है ।कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्र इसमें शामिल हो सकते है ।NMMS परीक्षा में उत्तीर्ण बालक बालिकाओं को छात्र वृत्ति दी जाती है।Rajasthan NMMS Scholarship-2023 की नई परीक्षा तिथि घोषित कर दी गयी है अब नई परीक्षा तिथि 15.01.2023 यह होगी।

NMMS Scholarship Exam Date
NMMS Scholarship Exam Date

आर्टिकल में हम new exam date notification व Rajasthan NMMS Exam के previous year paper की PDF उपलब्ध कराएँगे जिससे आप परीक्षा पैटर्न समझ सको व उसकी तैयारी अच्छी तरीक़े से कर सकोगे ।

Rajasthan NMMS scholarship-2023

भारत के प्रत्येक राज्य में इसका आयोजन किया जाता है ।राजस्थान में भी इसका आयोजन हर वर्ष किया जाता है।जिसमें उत्तीर्ण बालक- बालिकाओं को छात्र वृत्ति के रूप में एक निश्चित राशि प्रदान की जाती है ।आर्थिक रूप से कमजोर ,मध्यम वर्ग के छात्र जो आर्थिक कारण से पढ़ाई वंचित रह जाते है उनके लिए यह एक वरदान है। जिससे यह अपनी आगे की पढ़ाई सुचारु रख सके ।

यह भी पढ़ें

NMMS Scholarship राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति

New Exam Date Rajasthan NMMS scholarship-2023

राजस्थान सरकार के राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ,उदयपुर के आदेश क्रमांक शिविरा/माध्य/योजना-6/NMMS/2021-22/375 द्वारा Rajasthan NMMS scholarship-2023 की नई तिथि घोषित कर दी गई है ।अब इस परीक्षा का आयोजन जनवरी-2023 के प्रथम पखवाड़े में दिनांक 15.01.2023 होगा ।इसका का notification डाउनलोड का लिंक नीचे दे रखा है ।

Rajasthan NMMS Scholarship New Exam Date – 15.01.2023 

Rajasthan NMMS scholarship-2023  Admit card

  • सर्वप्रथम आपको RSCERT की official website पर जाना है।
  • फिर आपको NMMS scholarship पर क्लिक करना है ।
  • फिर आपको admit card पर click करना है ।
  • आपको अपने विद्यालय की NIC ID को सबमिट करना है ।
  • फिर आपके विद्यालय के जिन बच्चों का फ़ॉर्म भरा है उनके admit कार्ड शो होंगे
  • फिर डाउनलोड पर क्लिक कर admit card PDF download कर ले

अभी admit कार्ड डाउनलोड होना शुरू नहीं हुए है जब शुरू होंगे तो आपको उसका update आपको website के माध्यम से दे दिया जाएगा।

Apply online  https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/Home/Public2/OfficeLoginNew.aspx

Rajasthan NMMS scholarship-2023 परीक्षा पैटर्न

इस परीक्षा का आयोजन दो भाग में किया जाता है ।प्रत्येक भाग में 90 प्रश्न होते है ओर प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक निर्धारित है ।

1.MAT(Mental Ability Test) मानसिक योग्यता परीक्षण

2. SAT (Scholastic Aptitude Test) शैक्षिक योग्यता परीक्षण

1.MAT(Mental Ability Test) मानसिक योग्यता परीक्षण

भाग – प्रथम का पैटर्न निम्न प्रकार का होगा ।

  • प्रथम भाग (MAT ) का समय 90 मिनट होगा
  • प्रथम भाग में प्रश्नों की संख्या 90 होगी
  • जिसमें मानसिक योग्यता के -45 प्रश्न (प्रश्न संख्या 1 से 45 तक )
  • हिंदी -25 प्रश्न (प्रश्न संख्या 46 से 70 तक )
  • अंग्रेज़ी -20 प्रश्न (प्रश्न संख्या 71 से 90 तक )
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा ।

2. SAT (Scholastic Aptitude Test) शैक्षिक योग्यता परीक्षण

भाग – द्वितीय का पैटर्न निम्न प्रकार का होगा ।

  • द्वितीय भाग  (SAT ) का समय 90 मिनट होगा
  • द्वितीय  भाग में प्रश्नों की संख्या 90 होगी
  • जिसमें मूल विज्ञान के -35 प्रश्न (प्रश्न संख्या 1 से 35 तक )
  • सामाजिक विज्ञान -35 प्रश्न (प्रश्न संख्या 36 से 70 )
  • गणित -20 प्रश्न (प्रश्न संख्या 71 से 90 तक )
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा ।

NMMS scholarship-2023 Previous Year Question Paper

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए हमें पहले हुई परीक्षा के पेपर एक बार देख लेना चाहिए ।जिससे उस परीक्षा की समझ हमें अच्छी तरह से हो जाए ।हमने आपको previous year के पेपर उपलब्ध कराए है जिससे आप पढ़कर परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते है ।नीचे दिए गये लिंक से previous year पेपर की PDF डाउनलोड कर सकते है ।

NMMS MAT & SAT Paper 2019    Click Here 
NMMS MAT & SAT Paper 2018     Click Here 
NMMS MAT & SAT Paper 2017      Click Here 
NMMS MAT & SAT Paper 2016      Click Here 

 

Important link

RSCERT official website link   Click Here
Apply online link   Click Here
New Exam Date Notification   Click Here
What’s app group link   Click Here
Telegram channel link   Click Here