Rajasthan Nursing Officer & Pharmacist Recruitment-2022: राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान(SIHFW),जयपुर द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के लिए Nursing Officer & Pharmacist के रिक्त पदों के लिए notification जारी कर दिया है।विज्ञप्ति में नर्सिंग ऑफ़िसर के लिए 1289 पद एवं pharmacist के लिए 2020 पद कुल 3309 पदों को निर्धारित किए गये है।
इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन 24.11.2022 से 23.12.2022 तक कर सकते है ।इस आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी से अवगत कराएँगे जैसे आवेदन फ़ीस कितनी है ,आवेदन कैसे करें उसके क्या स्टेप है ,शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा आदि सभी जानकारी दो जाएगी।
Post Detailed Information Rajasthan Nursing Officer & Pharmacist Recruitment-2022
राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान(SIHFW),जयपुर द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के लिए Nursing Officer & Pharmacist के रिक्त पदों के लिए notification जारी कर दिया है।
पद | पदों की संख्या |
Nursing ऑफ़िसर | 1289 |
Pharmacist | 2020 |
यह भी पढ़े
Rajasthan Nursing Officer & Pharmacist Recruitment-2022 शैक्षणिक योग्यता
1.Nursing Officer
2.Pharmacist
1. Nursing officers
- Senior Secondary or equivalent
- GNM course or it’s equivalent qualification from an institute recognised by the state Government
- Registered in Rajasthan Nursing Council.
2. Pharmacist
- Diploma in Pharmacy
- Registered as pharmacist in Rajasthan Pharmacy Council.
नोट :-अभिमान योग्यता – देवनागरी लिपि में हिंदी भाषा का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए
Rajasthan Nursing Officer & Pharmacist Recruitment-2022 आयु सीमा
Rajasthan Nursing Officer & Pharmacist Recruitment-2022 की लिए आयु सीमा निम्न प्रकार है ।
- न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा -40 वर्ष
नोट :- आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी।
Rajasthan Nursing Officer & Pharmacist Recruitment-2022 आवेदन फ़ीस
- सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु राशि ₹500
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदक हेतु राशि ₹350
- समस्त विधवा, विछिन्न विवाह महिला विशेष योग्यजन तथा राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है के आवेदकों हेतु राशि रु 250
- राजस्थान के टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति एवं बाराज़िले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदक हेतु राशि ₹ 250
How To Online Application Process
- सर्वप्रथम राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (शीफ)की वेबसाईट www.sihfwrajasthan.comअथवा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की वैबसाईटwww.rajswasthya.nic.inपर जाना है।जिसका लिंक नीचे दे रखा है ।
- वहाँ दिये गये लिंक को क्लिक करना होगा
- अपना मोबाइल नम्बर डाले फिर REQUEST OTP पर क्लिक करे
- फिर प्राप्त OTP को दर्ज करे और SAVE AND NEXT पर क्लिक करे
- उसके बाद अपना आधार नम्बर दर्ज करे Captcha दर्ज करे
- उसके बाद SAVE AND NEXT पर क्लिक करे
- आपको एक OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करे और SAVE AND NEXT पर क्लिक करे
- उसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसने जिस पद पर आपको आवेदन करना है उस पर क्लिक करे ।
- फिर आपका Online आवेदन पत्र खुल जायेगा
- आवेदन में सही सही जानकारी भरनी है
- अभ्यर्थियों के ऑनलाईन आवेदन पत्र पूर्णतया भरने के उपरान्त एवं आवेदन शुल्क का भुगतान करना है
- शुल्क भुगतान करने पर आवेदन पत्र क्रमांक (Application I.D) जनरेट होगा. जिसे अपने पास सुरक्षित रखें एवं किसी से साझा (शेयर) न करें।
- आवेदन क्रमांक जनरेट होने के बाद आप आवेदन पत्र को सेव कर ले
Online आवेदन कैसे करना है उसकी पूरी प्रॉसेस का video देखें YouTube पर जिसका लिंक नीचे दे रखा है
आवेदन करने के लिए सामान्य दिशा-निर्देश
- दिशा-निर्देशों, संबंधित सेवा नियमों आदि का अध्ययन आवश्यक रूप से कर भर्ती में आवेदन हेतु पात्रता सुनिश्चित करने के पश्चात ही ऑनलाईन आवेदन करे।
- दस्तावेज/ फोटो JPG, PNG, PDF, JPEG फॉर्मेट में ही अपलोड किए जा सकेंगे।
- PDF formet फ़ाइल 1.5 एम.बी. साईज तक।
- शेष फार्मेट की फाईल 200 के.बी. साईज तक अपलोड की जा सकेगी।
- आवेदक को नवीनतम रंगीन फोटो (अधिकतम 6 माह पुराना) अपलोड करनी चाहिये। मोबाईल एवं अन्य स्वयं रचित फोटो का उपयोग नहीं करें।
आवेदन में तकनीकी समस्या होने पर Helpdesk Number +91 7413048222
E-Mail [email protected]
राजकीय कार्य दिवसो को कार्यालय समय प्रातः 9.30 से सायं 6.00 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है
नोट तकनीकी कारण से online आवेदन लिंक 24.11.2022 को उपलब्ध नहीं होगा यह 25.11.2022 से उपलब्ध होगा
IMPORTANT LINK
Application START DATE | 24.11.2022 |
Applications CLOSE DATE | 23.12.2022 |
OFFICIAL WEBSITE LINK | Click Here |
ONLINE APPLICATION LINK | Click Here |
RECRUITMENT NOTIFICATION | Click Here |
SHORT NOTIFICATIONS | Click Here |
APPLICATION GUIDE LINE | Click Here |
What’s App Group link | Click Here |
Telegram channel link | Click Here |
YOUTUBE CHANNEL | Click Here |