Rajasthan PTET-2023 पीटीईटी 2023 नोटिफिकेशन जारी ऑनलाइन आवेदन शुरू

Rajasthan PTET-2023 पीटीईटी 2023 नोटिफिकेशन जारी ऑनलाइन आवेदन शुरू:Govind Guru Tribal University, Banswara द्वारा 2 वर्षीय एवं 4 वर्षीय B.ED के लिए  notifications को जारी कर दिया गया है ।राजस्थान राज्य में स्थित विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2023 2024 के लिए दो वर्षीय बी.एड पाठ्यक्रम तथा चार वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी.ए./ बी.एससी. बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय, राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के नियमानुसार होने वाले प्री-टीचर एज्यूकेशन टेस्ट (पीटीईटी- 2023) एवं प्री.बी.ए./ बी.एससी. बी.एड. 2023 के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जानें का नोटिफिकेशन जारी हो गया है।

Rajasthan PTET-2023
Rajasthan PTET-2023

दिनांक 15 मार्च 2023 से आप official website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो । ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2023 है।और प्रवेश परीक्षा का आयोजन 21मई2023 को किया जाएगा ।इस आर्टिकल में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस आवेदन शुल्क,योग्यता आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया है । ऑनलाइन आवेदन करने की स्टेप बताए गए हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan PTET-2023 आवेदन 15 मार्च से शुरू

दिनांक 15 मार्च 2023 से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो । ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2023 है।और प्रवेश परीक्षा का आयोजन 21मई2023 को किया जाएगा ।ptet 2023,ptet syllabus 2023,ptet online classes 2023,ptet online form 2023,ptet exam 2023,ptet 2023 ka form kab bhare jaenge,ptet form date 2023,ptet,ptet 2023 syllabus,ptet form 2023,ptet exam date 2023,ptet 2023 exam date,ptet course 2023,rajasthan ptet form 2023,rajasthan ptet exam 2023,ptet 2023 form date,rajasthan gk ptet exam 2023,bstc 2023,ptet exam form 2023,ptet online classes,ptet classes 2023,ptet best book 2023जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहता है वो official  website  पर जाकर ऑनलाइन आवादन कर सकता है।

यह भी पढ़े

Rajasthan PTET-2023 योग्यता

दो वर्षीय बी.एड पाठ्यक्रम तथा चार वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी.ए./ बी.एससी. बी.एड पाठ्यक्रम हेतु योग्यताएं अलग अलग रखी है

दो वर्षीय बी.एड पाठ्यक्रम

B.ED Eligibilty -Graduation 

चार वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी.ए./ बी.एससी. बी.एड पाठ्यक्रम

Eligibilty -10+2

 

Rajasthan PTET-2023 आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क -500/-

सभी वर्गो के लिए समान ही आवेदन शुल्क रखा गया है ।

अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क राशि रू. 500/- का भुगतान ऑनलाईन पेमेन्ट गेट के माध्यम से सेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिग अथवा ई-मित्र से कर सकते है ।

How to Apply Online Application

आप official website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो ।हमारे द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के स्टेप बताए गए हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम को आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक नीचे दे रखा है।
  • होम पेज पर आपको PET-2023 के लिंक जिस पर क्लिक करना है
  • आपको जिसमें आवेदन करना है 2 वर्षीय B.Ed या 4 वर्षीय B.ED उस पर क्लिक करना है
  • उसके बाद Fill application form पर क्लिक करना है
  • आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें पूछी गई जानकारी को दर्ज करना है
  • उसके बाद अपने दस्तावेज को अपलोड करना है
  • उसके बाद फोटो व हस्ताक्षर को अपलोड करना है
  • फिर आपको आवेदन शुल्क को जमा करना है जो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ईमित्र पर जाकर भी जमा करवा सकते हैं
  • फिर SUBMIT पर क्लिक करें
  • और अपनी fill application की प्रिंट सेव कर लें।

Rajasthan PTET-2023 IMPORTANT DATES

ऑनलाईन आवेदन-पत्रों की उपलब्धता -15 मार्च, 2023

परीक्षा शुल्क एवं ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि -05 अप्रैल 2023 11:59:56 PM

प्रवेश परीक्षा-21 मई, 2023

IMPORTANT LINK

Application Start Date 15.03.2023
Application last DATE 05.04.2023
GGTU Official website link Click Here
Online Application link Click Here
PTET notifications pdf Click Here 
What’s app group link Click Here 
Telegram channel link  Click Here