Rajasthan State Eligibility Test-2023 Post of Assistant Professor notification Release

Rajasthan State Eligibility Test-2023 Post of Assistant Professor notification Release:Govind Guru Tribal University, Banswara द्वारा Assistant professor पद के लिए s.No.:F7()/SET/GGTU/Noti./2022/07 दिनांक 09.01.2023 notifications जारी कर दिया गया है ।जिसके ऑनलाइन आवेदन 12.01.2023 से भरें जाएँगे।जिसकी परीक्षा की तिथि 09.03.2023 है।

Rajasthan State Eligibility Test-2023
Rajasthan State Eligibility Test-2023

जो भी अभ्यर्थी अपना भाग्य आज़माना चाहते है वो अपना ऑनलाइन आवेदन 12.01.2023 से 11.02.2023 तक कर सकते है ।इस आर्टिकल में हम आपको Rajasthan State Eligibility Test-2023 के बारे में विस्तृत रूप से बताएँगे ।ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ,आवेदन शुल्क ,योग्यता ,परीक्षा पैटर्न ,आयु सीमा के बारे में बताएँगे साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने के स्टेप बताएँगे जिससे आप आसानी से अपना आवेदन कर सको ।

Rajasthan State Eligibility Test-2023

Govind Guru Tribal University, Banswara द्वारा Assistant professor पद के लिए Notifications जारी किया है state eligibility test,state eligibility test 2023,rajasthan state eligibility test 2022,rajasthan set exam 2023,rajasthan state eligibility test 2023,state eligibility test 2022,rajasthan set exam 2023 notification,rajasthan set exam,rajasthan set exam 2022,rajasthan state eligibility test,set exam rajasthan,rajasthan set exam 2022 notification,set exam 2023,rajasthan set exam date,rajasthan set exam latest update,maharashtra state eligibility testजिसमें विभिन्न विषयों के लिए assistant professor पद के लिए विज्ञापन में बताया गया है यह एक प्रकार का टेस्ट जिसको उत्तीर्ण करने के बाद इन पद के लिए आवेदन कर सकते है ।

Rajasthan State Eligibility Test-2023 Assistant Professor in following Subject

Subject codeName of subjectSubject codeName of subject
103001Chemical science103016methematical science
103002Commerce103017music
103003Computer science103018Philosophy
103004Earth science103019Physical education
103005Economic103020Physical Science
103006Education103021Political science
103007English103022Population studies
103008Environment science103023Psychology
103009Geography103024Public administration
103010Hindi103025Rajasthani
103011History103026Sanskrit
103012Home science103027Sociology
103013Law103028Urdhu
103014Life Science103029Visual arts
103015Mangement

 

Rajasthan State Eligibility Test-2023 वैद्यता

SET प्रमाणपत्र केवल उस विशेष राज्य के लिए और हमेशा के लिए मान्य होता है।पद लेक्चरर/असिस्टेंट प्रोफेसर का पद एसईटी क्वालिफाइड में से बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़े

Rajasthan State Eligibility Test-2023 Eligibility

  • GEN/Unreserved/Gen-EWS उम्मीदवार जिन्होंने कम से कम 55% अंक प्राप्त किए हैं (बिना राउंड ऑफ) विश्वविद्यालयों / संस्थानों से मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त इस टेस्ट के लिए पात्र हैं।
  • OBC/SC/ST 50% विश्वविद्यालयों / संस्थानों से मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त इस टेस्ट के लिए पात्र हैं।
  • विश्वविद्यालयों / संस्थानों से मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा अभी भी प्रतीक्षित है या जिन उम्मीदवारों की योग्यता परीक्षा में देरी हुई है, वे भी आवेदन कर सकते हैं
  • अभ्यर्थी SET विषय सूची में शामिल विषय के लिए ही आवेदन कर सकता है

Rajasthan State Eligibility Test-2023 परीक्षा पैटर्न

1.Paper- I

  • Number of Questions -50
  • Marks- 100

2.paper-II

  • NUMBER OF QUESTIONS -100
  • Marks- 200

Total time Duration -3hr

Note:- Negative marking नहीं है। प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक दिए जायेंगे।

Rajasthan State Eligibility Test-2023 EXAMINATION FEE

  • General/SBC/OBC(Creamy layer) -₹1500/-
  • EWS/SBC/ OBC (Non-Creamy layer)- ₹1200/-
  • SC/ST/All the PH Candidates : ₹ 750/

How To Online Application

आप SSO portal एवं Govind goru Tribal University की official website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।जिसके लिंक नीचे दे रखे है ।हम आपको ऑनलाइन आवेदन करने के स्टेप बताएंगे जिन्हे आप फॉलो कर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

  • सर्वप्रथम आपकोSSO portal एवं Govind goru Tribal University की official website पर विजिट करना है जिसका लिंक नीचे दे रखा है।
  • उसके बाद आपको SSO ID व PASSWORD से लॉगिन होना है
  • फिर RECRUITMENT ऑप्शन में जाना है
  • वहां आपको SET-2023 ONLINE APPLICATION LINK दे रखा होगा जिस पर Click करना है। जो 12.01.2023 से उपल्ब्ध होगा
  • उसके बाद आपको मांगी गई सूचना को दर्ज करना है ।
  • फिर आपको अपने दस्तावेज़ अपलोड करने है
  • और ऑनलाइन examination fee को जमा करना है
  • फिर अपने application को save कर लेना है।

IMPORTANT LINK

Application Start Date 12.01.2023
Application Last Date11.02.2023
SET 2023 EXAM DATE19.03.2023
GGTU Official website linkClick Here
SSO Official website linkClick Here 
Online Application link 12.01.2023
SET notifications pdf Click Here 
SET Short notification Click Here 
What’s app group link Click Here 
Telegram channel link Click Here