Rajasthan State Talent Search Examination 2022 ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ,राजस्थान अजमेर द्वारा कक्षा 10 व कक्षा 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु State Talent Search Examination-2022 (STSE-2022) का आयोजन किया जा रहा है ।इस परीक्षा में राजस्थान के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में सत्र 2022-2023 में नियमित रूप से कक्षा 10 व कक्षा 12 में अध्ययनरत विद्यार्थी प्रवेश योग्य होंगे जिन्होंने कक्षा 9 व कक्षा 11  में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो ।

Rajasthan State Talent Search Examination
Rajasthan State Talent Search Examination

जो विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल होंगे उन्हें स्नातकोत्तर स्तर तक प्रति माह एक निश्चित राशि प्रदान की जाएगी ।State Talent Search Examination-2022 की परीक्षा 18.12.2022 को होगी ।यह आर्टिकल  STSE -2022 की विस्तृत जानकारी देगा जिसमें ऑनलाइन आवेदन कैसे होगा ,कितनी छात्र वृत्ति मिलेगी ,परीक्षा का पैटर्न क्या होगा ,परीक्षा शुल्क कितना होगा उसकी विस्तृत जानकारी देगा ।

State Talent Search Exam 2022

STATE TALENT SEARCH EXAMINATION 2022 (राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा – कक्षा 10 व कक्षा 12 में अध्ययनरत विद्यार्थी जो प्रतिभाशाली होते है लेकिन आर्थिक कारण से वह अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते है ।यह परीक्षा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की खोज कर उन्हें आगे की पढ़ाई कर सके इसलिए उन्हें राज्य सरकार द्वारा एक निश्चित राशि प्रति माह प्रदान की जाती है ।

यह भी पढ़े 

SBI Circle Based Officer Recruitment 2022 – Apply Online

State Talent Search Exam 2022 Qualification

  • राजस्थान के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय ( केंद्रीय ,पब्लिक ,नवोदय, कॉन्वेंट, निजी, सरकारी ,सरकारी मॉडल विद्यालय )में सत्र 2022-2023 में नियमित रूप से कक्षा 10 व कक्षा 12 में अध्ययनरत विद्यार्थी।
  • ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 9 व कक्षा 11 में न्यूनतम 50प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो ।

Scholarship

स्तरराशि
सफल विद्यार्थी को कक्षा 11 व कक्षा 12 तक1250₹ प्रति माह
स्नातक एवम् स्नातकोत्तर तक2000₹ प्रति माह
राज्य स्तर पर चयनित 20 विद्यार्थियों में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि4000₹ एक मुश्त
राज्य स्तर पर चयनित शेष 19 विद्यार्थियों  को प्रोत्साहन राशि2000₹ एक मुश्त
90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए विद्यार्थीscholar certificate
80 प्रतिशत से अधिक व 90 प्रतिशत तक अंक प्राप्त विद्यार्थीयोग्यता प्रमाण-पत्र

Exam Fee

श्रेणीबिना विलम्ब  शुल्कविलम्ब शुल्क सहित
सामान्य300₹350₹
SC/ST/BPL/नि:शक्त /CWSN175₹225₹

नोट :-

  • परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विद्यालय द्वारा अग्रेषण शुल्क ₹ 20 प्रति परीक्षार्थी अलग से लिया जाएगा ।
  • SC/ST/बीपीएल/निःशक्त /CWSN को प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है

State Talent Search Exam Education Exam Pattern

SessionExam NameTotal QuestionMaximum MarksTime
Istबौद्धिक योग्यता परीक्षा (MAT)505045 minutes
2ndभाषा योग्यता परीक्षा (LCT)404045 minutes
3rdशैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT)909090 minutes

नोट :-विशेष आवश्यकता वाले परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय दिया जाएगा ।

  • सभी question के लिए 1 अंक निर्धारित है ।
  • परीक्षा में नेगेटिव marking नहीं है ।

शैक्षिक  योग्यता (SAT) अंक विभाजन

कक्षा -10

  • भौतिक विज्ञान – 25 प्रश्न,
  • रसायन विज्ञान – 25 प्रश्न ,
  • जीव विज्ञान – 20 प्रश्न,
  • गणित -20 प्रश्न

कक्षा -12

विज्ञान वर्ग
  • भौतिक विज्ञान-30 प्रश्न,
  • रसायन विज्ञान -30 प्रश्न ,
  • जीव विज्ञान अथवा गणित -30 प्रश्न
वाणिज्य वर्ग
  • लेखा शास्त्र-30 प्रश्न,
  • व्यवसाय अध्ययन-30 प्रश्न,
  • अर्थशास्त्र/गणित-30 प्रश्न,
कला वर्ग
  • इतिहास-23 प्रश्न ,
  • भूगोल-23 प्रश्न ,
  • राजनीति विज्ञान-23 प्रश्न,
  • अर्थशास्त्र/गणित-21 प्रश्न,

नोट :- योग्यता सूची में चयन तीनों प्रश्न पत्रों (MAT,LCT,SAT) में प्राप्तांकों के योग के आधार पर किया जाएगा ।

How to Apply Online State Talent Exam 2022

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की ज़िम्मेदारी सम्बंधित विद्यालय प्रधान की होगी
  • सभी विद्यालयों को बोर्ड द्वारा वर्ष 2022 हेतु आवंटित login ID तथा password से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएँगे ।
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की official website पर जाकर आवेदन ऑनलाइन करे ।जिसका लिंक नीचे दे रखा है ।
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क चालान से जमा करे ।
  • परीक्षा शुल्क चालान की प्रतियाँ ,विद्यार्थियों की सूची एवं ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी को स्पीड /रजिस्टर्ड डाक से बोर्ड को भेजना है ।

State Talent Exam HelpDesk

Login ID एवं password हेतु0145-2632865/2627454
तकनीकी जानकारी हेतु0145-2632865
ई मेल[email protected]
परीक्षा सम्बंधित अन्य जानकारी हेतु0145-2632866/67/68
ईमेल[email protected]

State Talent Search Examination-2022 विशेष दिनांक

Fee Typeऑनलाइन आवेदन व चालान मुद्रण  अंतिम दिनांकबैंक में शुल्क जमा कराने की अंतिम दिनांक
बिना विलम्ब शुल्क31.10.202203.11.2022
विलम्ब शुल्क सहित07.11.202210.11.2022

ऑनलाइन आवेदन हार्ड कॉपी ,चालान प्रतियाँ एवं परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड भिजवाने की अंतिम दिनांक 16.11.2022, ऑनलाइन संशोधन दिनांक 11.11.2022 से 15.11.2022 तक

Important  Link

Official WebsiteClick Here
Official NotificationClick Here
Exam Date18 December 2022
Join Our WhatsApp GroupClick Here
Telegram ChannelClick Here