माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ,अजमेर द्वारा Rajasthan State Talent Search Examination Syllabus परीक्षा आयोजित की जा रही है ।कक्षा-10 एवं कक्षा-12 के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौक़ा है।जिसमें सफल विद्यार्थियों को प्रति माह एक निश्चित राशि प्रदान की जाएगी जिससे वह अपने आगे की पढ़ाई कर सके।
किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए उस परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ।उसके syllabus की जानकारी होनी चाहिए ।यह आर्टिकल Rajasthan State Talent Search Examination-2022 के syllabus की पूरी जानकारी देगा।Rajasthan State Talent Search Examination-2022 परीक्षा के कितने सत्र होंगे व कौनसे सत्र में क्या क्या syllabus होगा उसकी जानकारी देगा ।
Rajasthan State Talent Search Examination Syllabus 2022
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ,अजमेर द्वारा आयोजित एक परीक्षा है ।जिसमें कक्षा 10 व कक्षा 12 के विद्यार्थी शामिल हो सकते है ।सफल परीक्षार्थियों को छात्र वृत्ति व प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है ।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे
Class Wise Subject
कक्षा-10
- सत्र 2022-2023 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान कक्षा 10 का वर्तमान सम्पूर्ण पाठ्यक्रम ।
- सत्र 2021-2022 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान कक्षा 9 के पाठ्यक्रम का 70 प्रतिशत ।
कक्षा -12
- सत्र 2022-2023 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान कक्षा 12 का वर्तमान सम्पूर्ण पाठ्यक्रम ।
- सत्र 2021-2022 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान कक्षा 11 के पाठ्यक्रम का 70 प्रतिशत ।
प्रथम सत्र-बौद्धिक योग्यता परीक्षा(MAT) Syllabus
इस में परीक्षार्थी की सोचने की योग्यता ,तार्किक क्षमता, निर्णय योग्यता ,मूल्यांकन आदि की परीक्षा ली जाती है ।इसके प्रश्न-पत्र में 50 प्रश्न होते है तथा 45 मिनट का समय दिया जाएगा ।प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है ।
शाब्दिक प्रश्न
- अक्षर श्रेणी
- संख्या श्रेणी
- कथन प्रकार
- वेन- आरेख
- समानता-असमानता
- डाइस-टाइप
- कूट-अकूट
- अर्थ-ग्रहण
- संबंध
- क्रम – आरोही-अवरोही ,छोटा-बड़ा
- दिन-दिनांक संबंध
अ शाब्दिक प्रश्न
- चित्रात्मक समस्यायें
द्वितीय सत्र-भाषा योग्यता परीक्षा(LCT) Syllabus
इसमें परीक्षार्थी को हिंदी अथवा अंग्रेज़ी भाषा में से किसी एक भाषा का चयन करना है।
इस प्रश्न -पत्र 40 प्रश्न आएँगे तथा 45 मिनट का समय दिया जाएगा ।
प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा ।
हिंदी भाषा
- भाषिक योग्यता एवं अभिव्यक्ति क्षमता
- शब्दार्थ
- मुहावरे
- लोकोक्तियाँ
- प्रत्यय
- उपसर्ग
- संधि
- संधि विच्छेद
- युग्म-शब्द
- पर्यायवाची शब्द
- तत्सम शब्द
- तद्भव शब्द
अंग्रेज़ी भाषा
- Vocabulary
- Lexical items
- Synonyms
- Antonyms
- Tenses
- Modals
- Subjective verb
- Active,Passive voice
- Prepositions
- Narrative
तृतीय सत्र-शैक्षिक योग्यता परीक्षा(SAT) Syllabus
इस प्रश्न पत्र में 90 प्रश्न आएँगे तथा प्रश्न पत्र को 90 मिनिट में हल करना होगा।प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा ।
कक्षा- 10
- भौतिक विज्ञान
- रसायन विज्ञान
- जीव विज्ञान
- गणित
कक्षा -12
विज्ञान वर्ग
- भौतिक विज्ञान
- रसायन विज्ञान
- जीव विज्ञान / गणित
नोट :-विज्ञान वर्ग में अध्ययनरत विद्यार्थी को जीव विज्ञान अथवा गणित में से एक विषय का चयन करना होगा ।
वाणिज्य वर्ग
- लेखा शास्त्र
- व्यवसाय अध्ययन
- अर्थ शास्त्र / गणित
नोट :-वाणिज्य वर्ग में अध्ययनरत विद्यार्थी को अर्थशास्त्र अथवा गणित में से एक विषय का चयन करना होगा ।
कला वर्ग
- इतिहास
- भूगोल
- राजनीति विज्ञान
- अर्थशास्त्र /गणित
State Talent Search Examination-2022 से जुड़ी याद रखने योग्य बातें
परीक्षा दिनांक | 18.12.2022 |
केंद्र पर पहुँचने का समय | प्रातः8:00 बजे |
प्रथम सत्र बौद्धिक योग्यता परीक्षा | प्रातः 9:00 बजे से 9:45 बजे तक |
द्वितीय सत्र भाषा योग्यता परीक्षा | प्रातः 10:15 बजे से 11:00 बजे तक |
तृतीय सत्र शैक्षिक योग्यता परीक्षा | प्रातः 11:30 बजे से मध्याह्न 01:00 बजे तक |
परीक्षा केंद्र | राज्य के सभी ज़िला मुख्यालयों पर निर्धारित केन्द्र पर |
Important Link
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Download Syllabus | Click Here |
WhatsApp group | Click Here |
Telegram channel | Click Here |