RBSE 10th Question Bank 2024 Released. How to Download 10th Question Bank 2024: अब की बार राजस्थान बोर्ड द्वारा एक नई पहल की गई है जिसमें बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों के लिए पाठ्य पुस्तक पर आधारित प्रश्न बैंक तैयार किए गए जो विद्यार्थियों के परीक्षा तैयारी लिए बहुत ही हितकारी होंगे इस बोर्ड पहल सी पूरे बोर्ड विद्यार्थियों में एक उमंग पैदा कर दी । पहले बोर्ड परीक्षार्थियों को इधर उधर के बहुत सारे प्रश्न बैंको को देखना पड़ता था और उनके सहारे तैयारी करनी पड़ती थी । लेकिन इस बार बोर्ड द्वारा जो पहल की गई है वो बहुत ही सराहनीय है और जिससे विद्यार्थियों को बहुत ही सहयोग प्राप्त होगा।
इस आर्टिकल में आरबीएसई बोर्ड द्वारा जो प्रश्न बैंक जारी किए गए हैं उनको कैसे डाउनलोड करना है उनकी संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी जाएगी । हम कोई परीक्षा देते है तो हमेशा मन में एक डर लगा रहता है की परीक्षा की तैयारी कैसे करे उसमें किस प्रकार के प्रश्न आएँगे ,प्रश्न पत्र किस स्तर का होगा यह विचार मन आते है।10th बोर्ड व अन्य बोर्ड विद्यार्थी बहुत कठिन मेहनत करते है ।इसलिए बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र भ्रमित न हो वो बोर्ड को अच्छी तरह से समझ सके इसलिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ,अजमेर द्वारा वर्ष सत्र 2023-24 के प्रश्न बैंक जारी कर दिए गए है
RBSE 10th Question Bank 2024
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ,अजमेर द्वारा हाल ही में RBSE 10th Question Bank 2024 Released. How to Download 10th Question Bank 2024 बोर्ड की official website पर जारी कर दिए गए है ।10th बोर्ड विद्यार्थियों की हेल्प के लिए हमने सभी विषयों के प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिंक आर्टिकल के नीचे उपलब्ध करा दिए गए है ।विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की official website पर जा कर भी प्रश्न बैंक डाउनलोड कर सकते है उसका लिंक भी नीचे दे रखा है ।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ,अजमेर 10th बोर्ड के सभी विषय हिंदी ,अंग्रेज़ी ,विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान ,गणित एवं संस्कृत प्रश्न बैंक आप आर्टिकल में दी गयी सारणी में विषय के नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर प्रश्न बैंक की PDF डाउनलोड कर सकते है ।इन प्रश्न बैंक की सहायता से आप अपनी तैयारी को ओर सरल बना सकते है ।
यह भी पढ़ें
- RBSE Board Class 12th Model Paper 2024 Released. How To Download 12th Question Bank 2024
- RBSE 10th Board Model Paper 2024 Released. How to Download 10th Board Model Paper 2024
RBSE 10th Question Bank 2024
अब की बार राजस्थान बोर्ड द्वारा एक नई पहल की गई है जिसमें बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों के लिए पाठ्य पुस्तक पर आधारित प्रश्न बैंक तैयार किए गए जो विद्यार्थियों के परीक्षा तैयारी लिए बहुत ही हितकारी होंगे इस बोर्ड पहल सी पूरे बोर्ड विद्यार्थियों में एक उमंग पैदा कर दी । पहले बोर्ड परीक्षार्थियों को इधर उधर के बहुत सारे प्रश्न बैंको को देखना पड़ता था और उनके सहारे तैयारी करनी पड़ती थी । लेकिन इस बार बोर्ड द्वारा जो पहल की गई है वो बहुत ही सराहनीय है और जिससे विद्यार्थियों को बहुत ही सहयोग प्राप्त होगा।
RBSE 10th Question Bank Download PDF
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा सत्र 2023-24 के लिए प्रश्न बैंक जारी कर दिए गए जो आप इन दिए गए लिंक की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं।
Subject | Download Link |
Hindi | Click Here |
English | Click Here |
Maths | Click Here |
Science | Click Here |
Social Science | Click Here |
Sanskrit | Click Here |
Urdu | Click Here |
Sindhi | Click Here |
Punjabi | Click Here |
Gujarati | Click Here |
All Subject | Click Here |
RBSE 10th Question Bank 2024 how to download
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा RBSE Board 10th Question Bank 2024 जारी कर दिए गए । जिसे आप बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं यहाँ पर आपको प्रश्न बैंक कैसे डाउनलोड करके उनकी जानकारी दी जा रही है।
- सर्वप्रथम आपको शाला दर्पण ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है । जिसका लिंक नीचे दे रखा है।
- उसके बाद नीचे दिए गए टैब Citizen window पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद BOARD EXAM QUESTION BANK पर क्लिक करना है ।
- फिर आपको Select Medium मे Medium को सिलेक्ट करना है क्लास को दर्ज करना है
- अब आपको जिस विषय का Question Bank डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करना है ।
- आपके Question Bank pdf डाउनलोड हो जाएगा ।
RBSE 10th Question Bank 2024 Important link
RBSE Board official website | Click |
Question Bank direct link | Click |
shala darpan official website | Click |
Whats app group link | Click |
Telegram channel link | Click |