RGHS Yojana: RGHS ई-कार्ड, ऑनलाइन पंजीकरण व अस्पताल सूची कैसे डाउनलोड करे ?

राजस्थान राज्य सरकार राज्य के कार्मिकों व राज्य सरकार से जुड़े नागरिकों के स्वास्थ्य व समग्र स्वास्थ्य देखभाल एवं चिकित्सा देखभाल के लिए राज्य सरकार द्वारा RGHS योजना शुरू की गई है ।इस योजना में पंजीकृत व्यक्तियों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती है ।इसके बदले उनसे प्रति माह एक निश्चित राशि ली जाती है। जो उनके वेतन ऑटो कट हो जाती है।

Rajasthan government health scheme
Rajasthan government health scheme

यह कैशलेस प्रणाली पर आधारित है। इस आर्टिकल में योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी जाएगी। जैसे ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करना है ।E- कार्ड डाउनलोड कैसे करना है। इस योजना के क्या- क्या लाभ है ।वह अस्पतालों की सूची दी जाएगी जिसमें जाकर हम स्वास्थ्य सेवाओं का कैशलेस लाभ ले सके। आर्टिकल ऑनलाइन पंजीकरण, ई कार्ड डाउनलोड करने में आपकी मदद करेगा।

What is RGHS

Full form – RAJASTHAN GOVERNMENT HEALTH SCHEME (राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना)

RGHS राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2021- 22 बजट घोषणा के बिंदु संख्या 244 के तहत कैशलेश चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु प्रदेश में लागू की गई है।RGHS योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2021 से की गई है। सरकार की इस स्वास्थ्य योजना से संपूर्ण राज्य के लगभग 13 लाख परिवार और 67.5 लाख लाभार्थियों को आजीवन निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।

Read Must:

Who will get the benefit of this scheme

  • राज्य सरकार के माननीय मंत्री एवं पूर्व मंत्री
  • विधायक एवं पूर्व विधायक
  • न्यायिक सेवा में सेवारत एवं सेवानिवृत्त न्यायाधीश
  • अखिल भारतीय सेवा में सेवारत अधिकारी व पेंशनर्स
  • राज्य के सरकारी ,अर्ध सरकारी, निकाय बोर्ड निगम आदि के अधिकारी, कर्मचारी एवं पेंशनर्स

Facilities available in RGHS Scheme

  • IPD/DAY केयर सेवाओं के लिए कैशलेस सुविधा देना
  • OPD TREATMENT
  • परिवार ,कल्याण, मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य सेवाएं
  • सरकार और पैनल में शामिल डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच की सुविधा

Benefits of RGHS Scheme

  • पंजीकृत व्यक्ति का राज्य सरकार के हॉस्पिटल, निजी हॉस्पिटल में कुछ नियमों के तहत निशुल्क चिकित्सा लाभ दिया जाता है
  • चिकित्सा बिल राज्य सरकार वहन करती है
  • गंभीर वह आपात स्थिति में सरकार के पैनल में जो हॉस्पिटल नहीं है उसमें भी इलाज करवाया जा सकता है जिसका भुगतान सरकार के नियमानुसार सरकार भुगतान करती है।
  • गंभीर बीमारी में अस्पताल में भर्ती रहना पड़े तो कर्मचारी की पे ग्रेड के अनुसार उसके रहने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाती है।

RGHS योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • जन आधार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • Employee आईडी/PPO कोड

RGHS: Fully Online and Automated system

  • परिवार की लाभार्थी स्थिति के लिए पहचान किया गया डेटाबेस (जन आधार)
  • आरजीएचएस वेब-पोर्टल पर एचबीईसी (अप्लाई एंड अप्रूव सिस्टम) द्वारा अस्पताल का पैनल: ऑनलाइन और पारदर्शी प्रक्रिया
  •  केवल अस्पताल स्तर पर पूर्व-प्राधिकरण
  • अस्पतालों को ऑनलाइन भुगतान प्रणाली

How to Register (पंजीकरण)in RGHS Scheme

1. यदि आपके पास जन आधार संख्या अथवा जन आधार पंजीयन संख्या उपलब्ध है तो

  • सर्वप्रथम SSO login official साइट पर जाना है ।जिसका लिंक नीचे दे रखा है।
  • फिर login ID व password डालने है।
  • फिर captcha कोड डालना है।
  • और login पर क्लिक करे।
  • जो इंटरफेस आएगा उसमें RGHS पर click करना है।
  • जन आधार संख्या अथवा जन आधार पंजीयन संख्या दर्ज करे।
  • फिर EMPLOYEE ID डाले।
  • परिवार के सदस्यों की पुष्टि करें।
  • फिर घोषणा प्रस्तुत करे।फिर सबमिट करे।

2.जन आधार संख्या अथवा जन आधार पंजीयन संख्या उपलब्ध नहीं होने पर

  • सर्वप्रथम SSO login official साइट पर जाना है ।जिसका लिंक नीचे दे रखा है।
  • फिर login ID व password डालने है।
  • फिर captcha कोड डालना है।
  • और login पर क्लिक करे।

SIPF portal page

  • जो इंटरफेस आएगा उसमें RGHS पर click करना है।
  • जनाधार के पेज पर click करें
  • फिर जनाधार का फॉर्म भरे और सबमिट करें।
  • फिर जन आधार पंजीयन संख्या प्राप्त करें

Note: जन आधार पंजीयन संख्या प्राप्त हो जाए  उसके बाद RGHS पंजीयन प्रक्रिया अपनाएं। जो पहले बताई गई है।

How to download RGHS E -card

  • सर्वप्रथम SSO login की official साइट पर जाकर SSO login होनाहै।
  • फिर RGHS पर Click करे
  • फिर आपके सामने इस प्रकार का इंटरफेस आएगा
  • फिर Beneficiary module पर click करे
  • फिर download RGHS E -card पर click करे
  • फिर आपके सामने आपका RGHS कार्ड खुलेगा ।
  • उसमे सबसे नीचे print का ऑप्शन है उसे click करे

तो आपका E-Card download हो जायेगा ।

RGHS Hospital List

District wise Empanelled hopital undar RGHS districtempanelledhosp
RGHS Empanelled hopital list speciality wise EMPANELEDHOSPITALLIST
OPD list of hospital under RGHS OPDLISTHOSPITAL
Hospital Empanelled outside rajasthan HOSPITALOUTSIDE
District wise Empanelled Pharma under RGHS districtwiseempanelpharma1
District wise list of RGHS Empanelled confed store DISTRICTWISECONFED
District wise list of RGHS Anelled Ayurveda store DISTRICTWISEAYURVEDASTORELIST

Important Link

SSO login Click Here
RHHS official website Click Here
Join Our WhatsApp Group Click Here
Join Our Telegram Channel Click Here