RKSMBK आकलन-2 परीक्षा कार्यक्रम जारी RKSMBK SA-2 Exam schedule Released

राजस्थान सरकार द्वारा ‘राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम ‘ कार्यक्रम के आकलन – 1 के सफल आयोजन के बाद अब माह दिसंबर में आकलन – 2 का आयोजन होने जा रहा है ।जिसका परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है ।

RKSMBK आकलन -2 परीक्षा कार्यक्रम
RKSMBK आकलन -2 परीक्षा कार्यक्रम

जिसका आयोजन दिनांक 17.12.2022 से 20.12.2022 तक RKSMBK के द्वारा कक्षा 3 से 8 तक बालकों का द्वितीय आकलन किया जाएगा जो पूरी तरीक़े से ऑनलाइन होगा।इस आर्टिकल में हम आपको RKSMBK आकलन -2 के परीक्षा कार्यक्रम एवं परीक्षा आयोजन के निर्देशों के बारे में विस्तृत बताएंगे।

RKSMBK राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम

राज्य सरकार ने कक्षा 3 से 8 तक के बालकों की प्रतिदिन विद्यालय में होने वाली गतिविधियों को कैसे करना है उसका आकलन कैसे करना है ।बालक प्रतिदिन कौन कौन सी गतिविधियाँ करेगा ,उसका समूह कौनसा होगा ,उसकी बैठक व्यवस्था कैसी होगी इन सब का निर्धारण करने के लिए RKSMBK APP जारी किया है ।इस app के माध्यम से बालक का आकलन होगा व सभी गतिविधियाँ दर्ज होगी।बालक पर हमेशा सरकार की नजफ़ रहेगी।

यह भी पढ़ें:-

How To Login RKSMBK APP

सरकार के आदेशानुसार कक्षा 3 से 8 के सभी बालकों की प्रतिदिन की जानी वाली गतिविधियों को RKSMBK आप पर दर्ज करना अनिवार्य है ।इसलिए इसे कैसे login करना है ओर कैसे उसे चलाना है उसे समझना ज़रूरी है ।

  • सर्वप्रथम आपको google play store पर लाकर RKSMBK app search करना है ।जिसका लिंक नीचे दे रखा है ।
  • फिर आपको इस app को install करना है ।
  • जब app install हो जाए तो उसे ओपन करना है ।
  • फिर उसने आपको अपनी शाला दर्पण स्टाफ़ login ID डालनी है ।
  • फिर आपको एक OTP आएगा जिसे सबमिट करना है ।
  • इस प्रकार आप RKSMBK app में login हो जाएँगे ।
  • वहाँ आपको आपके मैपिंग किए विषय दिखाए देंगे
  • अगर आपके विषय की सहीं मैपिंग नहीं की गयी हो तो शाला दर्पण स्कूल लॉगिन से सही करवा ले ।

RKSMBK आकलन -2 परीक्षा कार्यक्रम

RKSMBK app के माध्यम से सरकार ने बालकों का दिनांक 17.12.2022 से 20.12.2022 के मध्य आकलन किया जाएगा।आकलन-2 का ऑनलाइन किया जाएगा जिसकी OCR sheet को शिक्षकों के द्वारा RKSMBK app के माध्यम से अपलोड किया जाएगा  ।इस आकलन का जाँच कार्य शिक्षकों द्वारा नहीं किया गया था केवल शिक्षकों ने RKSMBK app के माध्यम से OCR sheet को अपलोड की जाएगी।जाँच कार्य RKSMBK के software के द्वारा किया जाएगा है जिसका रिज़ल्ट जारी होते ही हम आपको अवगत कर देंगे।

आकलन-2 कक्षा 1-5 परीक्षा कार्यक्रम
दिनांक  कक्षा-3 कक्षा-4 कक्षा-5
17.12.2022 हिंदी अंग्रेज़ी हिंदी
19.12.2022 अंग्रेज़ी हिंदी  गणित
20.12.2022 गणित गणित अंग्रेज़ी


नोट:- परीक्षा समयावधि प्रातः 10:30 से 11:30 तक ।

आकलन-2 कक्षा 6-8 परीक्षा कार्यक्रम 
दिनांक  कक्षा-6 कक्षा-7 कक्षा-8
17.12.2022 गणित हिंदी अंग्रेज़ी
19.12.2022 हिंदी अंग्रेज़ी हिंदी
20.12.2022 अंग्रेज़ी गणित गणित


नोट:- परीक्षा समयावधि प्रातः 10:30 से 11:30 तक ।

RKSMBK आकलन-2 दिशा-निर्देश

1.शिक्षकों व परीक्षार्थियों के लिए 

  • कक्षा 3 से 8 के लिए हिन्दी, अंग्रेजी और गणित विषयों का आकलन किया जाएगा।
  • प्रश्नपत्र हल करने की अवधि एक घंटा रहेगी।
  •  प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र में 15 प्रश्न होंगे।
  • कक्षा 3 से 5 के परीक्षार्थियों के लिए प्रश्नपत्र और उत्तर पत्रक एक ही पृष्ठ पर मुद्रित होगा।
  • कक्षा 6 से 8 के परीक्षार्थियों के लिए प्रश्नपत्र और उत्तर पत्रक (ओसीआर शीट) पृथक पृथक पृष्ठों पर मुद्रित होंगे।
  • परीक्षार्थी द्वारा आवश्यकता पड़ने पर रफ कार्य अलग से एक शीट पर किया जाए।
  • प्रश्नपत्र और उत्तर पत्रक पर रफ कार्य करना निषिद्ध है।
  • परीक्षार्थी को एक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे. परीक्षार्थी द्वारा सही विकल्प के चौकोर बॉक्स में पेंसिल द्वारा इस प्रकार सही का निशान बनाना होगा।

2.बैठक व्यवस्था

  • परीक्षा केन्द्र पर अन्य समस्त परीक्षाओं की तरह ही कक्षाकक्षों में उपयुक्त दूरी रखते हुए बैठक व्यवस्था की जाए।
  • बैठक व्यवस्था करते समय केन्द्राधीक्षक यह ध्यान रखें कि एक कक्षाकक्ष में केवल एक ही कक्षा के परीक्षार्थियों को बैठाने के स्थान पर दो या अधिक कक्षाओं के परीक्षार्थियों को पंक्तिवार मिलाकर बैठाया जाए।

3.प्रश्नपत्र (आकलन पत्र) को स्कैन करना 

  • प्रत्येक प्रश्नपत्र की परीक्षा समाप्त होने के तत्काल पश्चात संबंधित शिक्षक द्वारा आरकेएसएमबीके एप की मदद से परीक्षार्थियों द्वारा चिह्नित आकलन पत्र और ओसीआरशीट को स्कैन कर अपलोड किया जाएगा।
  • शिक्षक ध्यान रखें कि आकलन पत्र और ओसीआर शीट को स्कैन करने के लिए उसे एक सीधी सतह पर रखा जाए तथा बैकग्राउंड गहरे रंग का हो वरना स्कैनिंग का कार्य नहीं हो पाएगा।
  • शिक्षक यह भी ध्यान रखें कि आकलन पत्र और ओसीआर शीट को स्कैन करते समय चारों कोने स्क्रीन पर भलीभांति नजर आएं ताकि पूरा एरिया स्कैन हो पाए।
  •  आकलन पत्र और ओसीआर शीट को स्कैन करने की अंतिम दिनांक 22.12.2022 है. अतः इस दिनांक से पूर्व ही आरकेएसएमबीके एप की सहायता से स्कैनिंग का कार्य सम्पन्न किया जाना है।

Important link

शाला दर्पण official website link  Click here 
आकलन-2 परीक्षा कार्यक्रम PDF Click here
आकलन-2 दिशा-निर्देश PDF Click here
RKSMBK APP Link Click here
what’s app group link Click here
Telegram channel link Click here