RKSMBK SA-2 Result 2023-24 Released- आकलन – 2 परिणाम जारी Download Report Card.

RKSMBK SA-2 Result 2023-24 Released- आकलन – 2 परिणाम जारी Download Report Card.:राजस्थान सरकार द्वारा ‘राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम ‘ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए RKSMBK App लांच किया है।जो शिक्षकों के साथी एप के रूप में  काम करेगा । बच्चों के मूल्यांकन ,अभ्यास ,दैनिक गतिविधियों का लक्ष्य देगा ।जिससे  बालकों की दैनिक गतिविधियों पर सरकार द्वारा नज़र रखी जा सके ।

RKSMBK SA-2 Result 2023-24 Released
RKSMBK SA-2 Result 2023-24 Released

दिनांक 06.02.2024 से 07.02.2024 तक RKSMBK के द्वारा कक्षा 3 से 8 तक बालकों का द्वितीय आकलन 2023-24 किया गया था जो पूरी तरीक़े से ऑनलाइन था ।जिसका राज्य सरकार द्वारा 27.02.2024 को 11.00am पर  रिज़ल्ट घोषित कर दिया जाएगा  ।जिसे हम कैसे देख सकते है और इसका PDF कैसे डाउनलोड करे एवं रिपोर्ट कार्ड कैसे डाउनलोड करे इस आर्टिकल में उसकी पूरी प्रॉसेस ओर उसके स्टेप बताए जिसको फ़ॉलो कर आप PDF डाउनलोड कर समाते है।

RKSMBK SA-2 Result 2023-24 Released  राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम

राज्य सरकार ने कक्षा 3 से 8 तक के बालकों की प्रतिदिन विद्यालय में होने वाली गतिविधियों को कैसे करना है उसका आकलन कैसे करना है ।बालक प्रतिदिन कौन कौन सी गतिविधियाँ करेगा ,उसका समूह कौनसा होगा ,उसकी बैठक व्यवस्था कैसी होगी इन सब का निर्धारण करने के लिए RKSMBK APP जारी किया है ।इस app के माध्यम से बालक का आकलन होगा व सभी गतिविधियाँ दर्ज होगी।बालक पर हमेशा सरकार की नजफ़ रहेगी।

PM Saubhagya Yojana 2024: प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के आवेदन शुरू

RKSMBK SA-2 Result 2023-24 Released आकलन

RKSMBK app के माध्यम से सरकार ने बालकों का दिनांक 06.02.2024 से 07.02.2024 के मध्य आकलन किया गया था ।आकलन ऑनलाइन था जिसकी OCR sheet को शिक्षकों के द्वारा RKSMBK app के माध्यम से अपलोड की गयी थी ।इस आकलन का जाँच कार्य शिक्षकों द्वारा नहीं किया गया था केवल शिक्षकों ने RKSMBK app के माध्यम से OCR sheet को अपलोड की थी ।जाँच कार्य RKSMBK के software के द्वारा किया गया है जिसका रिज़ल्ट जारी कर  दिया गया है ।

आकलन के माध्यम से बालकों को समूह में बाँटा जाएगा तथा उनके स्तर के अनुसार गतिविधियों को करवाया जाएगा ।जिससे बालक उसी कक्षा में रहते हुए अपने स्तर के अनुसार अध्ययन कर सके ।शिक्षक भी उसके स्तर के अनुसार उसका गतिविधियाँ करवा सके ।

यह भी पढ़ें:-

How To Login RKSMBK APP

सरकार के आदेशानुसार कक्षा 3 से 8 के सभी बालकों की प्रतिदिन की जानी वाली गतिविधियों को RKSMBK आप पर दर्ज करना अनिवार्य है ।इसलिए इसे कैसे login करना है ओर कैसे उसे चलाना है उसे समझना ज़रूरी है ।

  • सर्वप्रथम आपको google play store पर लाकर RKSMBK app search करना है ।जिसका लिंक नीचे दे रखा है ।
  • फिर आपको इस app को install करना है ।
  • जब app install हो जाए तो उसे ओपन करना है ।
  • फिर उसने आपको अपनी शाला दर्पण स्टाफ़ login ID डालनी है ।
  • फिर आपको एक OTP आएगा जिसे सबमिट करना है ।
  • इस प्रकार आप RKSMBK app में login हो जाएँगे ।
  • वहाँ आपको आपके मैपिंग किए विषय दिखाए देंगे
  • अगर आपके विषय की सहीं मैपिंग नहीं की गयी हो तो शाला दर्पण स्कूल लॉगिन से सही करवा ले ।

RKSMBK SA-2 Result 2023-24 Released How To Check and Download 

RKSMBK आकलन परिणाम दो प्रकार से चेक किया जा सकता है ।

1. शाला दर्पण पर school login से

2. RKSMBK app द्वारा

1.शाला दर्पण पर school login से

हम आपको जो स्टेप बता रहे है उन स्टेप को फ़ॉलो कर आप रिज़ल्ट चेक कर सकते है ।

  • सर्वप्रथम आपको शाला दर्पण की official website पर जाना है जिसका लिंक नीचे दे रखा है ।
  • फिर आपको school login ID व password डालने है ।
  • captcha डालना है ओर login पर क्लिक करना है ।
RKSMBK app option
RKSMBK app option
  • अब आपको RKSMBK app पर क्लिक करना है ।
  • फिर आपको सबसे नीचे के ऑप्शन Student list  For Report card 2023-24 पर क्लिक करना है
  • फिर class का चयन करना है ।
  • फिर आपको सभी बालकों की लिस्ट मिलेगी ।
  • बालकों के आगे डाउनलोड का ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • इस प्रकार आप छात्रों की रिपोर्ट कार्ड PDF डाउनलोड कर सकते है ।

2.RKSMBK app द्वारा

हम आपको जो स्टेप बता रहे है उन स्टेप को फ़ॉलो कर आप रिज़ल्ट चेक कर सकते है

  • सर्वप्रथम RKSMBK app को install कर ले
  • उसके बाद आपको उसमें आपकी शाला दर्पण स्टाफ़ login ID से login होना है ।
  • फिर आपको अपने डैशबोर्ड पर जाना है ।
  • वहाँ आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे ।1. दक्षता प्रदर्शन देखें 2. विद्यार्थी समूहीकरण देखें 3. विद्यार्थी प्रदर्शन के हाईलाइट देखे
  • इसमें आप आपके जिस विषय के मैपिंग कर रखी है उस विषय का रिज़ल्ट आपको दिखेगा ।
  • आप यहाँ से आपके कक्षा के बालकों का समूह भी देख सकते है ।

RKSMBK SA-2 Result 2023-24 Released Important link

RKSMBK SA-2 RESULT DATE 27.02.2024
शाला दर्पण official website link  Click here 
RKSMBK APP Link Click here
what’s app group link Click here
Telegram channel link Click here