SSC SGL RECRUITMENT-2023 नोटिफिकेशन जारी,ऑनलाइन आवेदन शुरू :कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती Combined Graduate Level Examination का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो अभ्यर्थी इस विभाग में जाना चाहते हैं वो अभ्यर्थी दिनांक 03-04-2023से 03-05-2023 तक अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन ही मान्य होंगे ऑफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे इसलिए जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं। वो कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे दे रखा है।
इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, आवेदन के लिए क्या शैक्षिक योग्यताएं हैं, आवेदन की क्या फीस है, एवं आयु सीमा क्या है उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी साथ ही ऑनलाइन आवेदन के आसान स्टेप बताएं जाएंगे जिससे आप आसानी से अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकें
SSC SGL RECRUITMENT-2023 पदों का विवरण
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न पदों परCombined Graduate Level Examination भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ssc 2023,ssc cgl 2023,cgl form 2023,cgl 2023 form,ssc jobs 2023,ssc chsl 2023,vacancy 2023,ssc exams 2023,ssc cgl 2023 age,ssc cgl age 2023,ssc career 2023,vishwa psi 2023,ssc cgl 2023 form,ssc cgl exam 2023,ssc cgl 2023 exam,latest jobs 2023,postal jobs 2023,new vacancy 2023,cgl 2023 vacancy,ssc exams in 2023,post man jobs 2023,ssc calendar 2023,ssc 2023 calendar,gk for ssc cgl 2023,ssc cgl salary 2023,ssc cgl bharti 2023
Total Post – 7500
SSC SGL RECRUITMENT-2023 शैक्षणिक योग्यता
SSC SGL RECRUITMENT-2023 जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है उन्हे जानकारी से अवगत करवाना है की इस भर्ती में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Bachelor’s Degree उत्तीर्ण होना चाहिए ।
Essential Qualifications
- Bachelor’s Degree from a recognized University or equivalent.
- अन्य विशेष योग्यता पद के अनुसार अलग अलग है जिसका विस्तृत विवरण notification मे दे रखा है । notification लिंक नीचे दे रखा है।
यह भी पढ़े
- CRPF Constable Recruitment 2023, 9212 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
- Railway Asstt. Loco Pilot Recruitment-2023 नोटिफिकेशन जारी
- JNV Class 6th Selection Test Admit Card-2023, कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा प्रवेश पत्र जारी,यहाँ से करें डाउनलोड
SSC SGL RECRUITMENT-2023 आयु सीमा
SSC SGL RECRUITMENT-2023 जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है उन्हे जानकारी से अवगत करवाना है की इस भर्ती में अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है ।
- न्यूनतम 18 वर्ष
- अधिकतम 30 वर्ष
नोट विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा दे रखी है जिसे notification में विस्तृत रूप से बताया गया है, जिसका लिंक नीचे दे रखा हैं
आयु की गणना 01-08-2023 को आधार मानकर की जायेगी
SSC SGL RECRUITMENT-2023 आवेदन शुल्क
SSC SGL RECRUITMENT-2023 जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है उन्हे जानकारी से अवगत करवाना है की इस भर्ती में किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं है ।
- GEN/OBC/EWS -100/-
- SC/ST –Free
SSC SGL RECRUITMENT-2023 Scheme of Examination
Scheme of Tier-I Examination
Part | Subject | Number of Questions | Max. marks |
A | General intelligence and Reasoning | 25 | 50 |
B | General Awareness | 25 | 50 |
C | Quantitative Aptitude | 25 | 50 |
D | English Comprehension | 25 | 50 |
Scheme of Tier-II Examination के परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तृत notification में दे रखा है जिसका लिंक नीचे दे रखा हैं
SSC SGL RECRUITMENT-2023 चयन प्रक्रिया
SSC SGL RECRUITMENT-2023 जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है उन्हे जानकारी से अवगत करवाना है की इस भर्ती चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार है
- CBT
- Document verification
- physical Examination
- medical Examination
- Final Merit list
How To Online Application
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। जो आवदेन करना चाहते है वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिसका लिंक नीचे दे रखा है । हम आपको ऑनलाइन आवेदन करने की स्टेप बताएंगे जिससे आप आसानी से अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं
- सर्वप्रथम आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है जिसका लिंक नीचे रखा है।
- उसके बाद आपको APPLY सेक्शन में जाना है
- वहां आपको नीचे CGL सेक्शन में जाना है
- वहाँ आपको नीचे Combined Graduate Level Examination, 2023 link पर क्लिक करना
- उसके बाद आपको लॉगिन सेक्शन में NEW USER पर क्लिक करें
- वहां आपको अपनी बेसिक डीटेल अपना नाम,जन्म दिनांक , मोबाईल नंबर एवं ईमेल दर्ज करें
- उसके बाद SAVE पर क्लिक करे।
- उसके बाद ADDITIONAL AND CONTACT DETAILS दर्ज करें
- उसके बाद DECLARATION करें
- फिर आपको Registration number संदेश द्वारा दिया जाएगा
- उसके बाद आपको Registration number से लॉगिन करना है
- फिर वहां आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, एम्प्लॉय डिटेल,शैक्षणिक योग्यता को दर्ज करना है
- फिर फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना है
- फिर आपको आवेदन शुल्क जमा करवानी जो ऑनलाइन जमा कर दे
- उसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है
- आपका फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो गया जिसकी आपको प्रिंट ले लेना है
SSC SGL RECRUITMENT-2023 IMPORTANT DATE
Dates for submission of online applications -03-04-2023 to 03-05-2023
Last date and time for receipt of online applications -03-05-2023 (23:00)
Last date and time for making online fee payment – 04-05-2023 (23:00)
Last date and time for generation of offline Challan – 04-05-2023 (23:00)
Last date for payment through Challan (during
working hours of Bank) -05-05-2023
Dates of ‘Window for Application Form
Correction’ including online payment. – 07-05-2023 to 08-05-2023 (23:00)
Tentative Schedule of Tier-I (Computer Based
Examination) -Jul, 2023
Tentative Schedule of Tier-II (Computer Based
Examination) -To be notified later
IMPORTANT LINK
Online Application Start Date | 03.04.2023 |
Online Application last DATE | 03 .05.2023 |
कर्मचारी चयन आयोग Official website link | Click Here |
Online Application link | Click Here |
Recruitment notifications pdf | Click Here |
What’s app group link | Click Here |
Telegram channel link | Click Here |