महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़ी 10 रोचक बातें

महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को उदयपुर, मेवाड़ में हुआ था।

उनका बचपन का नाम कीका था।

महाराणा प्रताप के पिता राजा उदय सिंह थे और माता जयवंता बाई थीं।

 महाराणा प्रताप ने बचपन से ही तलवारबाजी, घुड़सवारी और अन्य युद्ध कौशलों का प्रशिक्षण लिया था।

महाराणा प्रताप ने 1572 में चित्तौड़गढ़ पर मुगलों के आक्रमण के दौरान वीरतापूर्वक लड़ाई लड़ी।

1576 में हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप ने मुगल बादशाह अकबर को पराजित करने का प्रयास किया, लेकिन युद्ध में हार गए।

महाराणा प्रताप का भाला 81 किलो वजन का था और उनके छाती का कवच 72 किलो का था।

महाराणा प्रताप के सबसे प्रिय घोड़े का नाम चेतक था।

महाराणा प्रताप ने अपने जीवन में कभी भी मुगलों के साथ संधि नहीं की।

 महाराणा प्रताप का निधन 19 जनवरी, 1597 को हुआ था।

Thanks For Reading

Next: भारत के 7  सबसे खूबसूरत घाट के बारें में जाने