9 तरीकों से लोगो को करे आकर्षित 

प्रामाणिक बने

प्रामाणिकता किसी के व्यक्तित्व का वह गुण हैं जिसके आधार पर एक व्यक्ति अन्य व्यक्ति पर विश्वास कर सकता हैं।

गलती स्वीकारना सीखें

जीवन में जो गुण व्यक्तियों को सबसे मुश्किल लगता हैं; वह हैं ,अपनी गलती स्वीकारना।

माफ़ करना सीखें

जिस प्रकार अपनी गलती स्वीकार करना आवश्यक होता हैं। उसी प्रकार दुसरो को माफ करना भी अत्यंत आवश्यक होता हैं

मुस्कान के साथ मिले

जब भी किसी से मिले तो चेहरे पर हल्की सी मुस्कान और प्रसन्नता के साथ मिले।

समानता ढूंढे

जब भी किसी से बात करें तो अपने में और सामने वाले व्यक्ति में कुछ समानता ढूंढने के प्रयास अवश्य करें।

प्रतिबद्ध बने 

एक प्रतिबद्ध व्यक्ति का सम्मान और माँग हर क्षेत्र में रहती ही हैं।

निंदा मत करें

जो व्यक्ति निंदा करता हैं ये उसके दिमाग़ के लिए ही एक मंद ज़हर की तरह कार्य करती हैं। 

 सही कार्य की प्रशंसा करें

अगर कोई व्यक्ति समाजहित में या किसी क्षेत्र में भी कोई सकारात्मक कार्य कर रहा हैं।तो ऐसे व्यक्तियों की प्रसंशा अवश्य कीजिये। 

अपने क्षेत्र में ज्ञान प्राप्त करें-

जिस प्रकार फूल में विद्धमान रस भवरे को आकर्षित करता हैं । उसी प्रकार एक ज्ञानी व्यक्ति भी समाज को अपनी ओर आकर्षित करता हैं।

Personality Develop करने के 8 Tips