जानिए भारत में ऐसी कौनसी जगह है, जहां रहना - खाना एकदम फ्री
प्रत्येक भारतीय चाहता है की वो घूमकर भारत दर्शन करें वो भी कम बजट में
आज हम ऐसी ही जगहों से रूबरू होंगे जहां रहना व खाना एकदम फ्री है
यहां से पहाड़ों के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं
श्रद्धालु यहां फ्री में रह सकते हैं
गोविंद घाट गुरुद्वारा उत्तराखंड
पवित्र गंगा नदी के तट पर स्थित इस आश्रम में लगभग 1000 कमरे हैं यात्री फ्री में रह सकते हैं साथ ही खाना भी मुफ्त है
गीता भवन ऋषिकेश
खूबसूरत पहाड़ियों और हरियाली के बीच है आश्रम में तीन समय का खाना और रहना फ्री
आनंदाश्रम केरल
गुरुद्वारा पार्वती नदी के पास स्थित है फ्री में रहने, खाने और पार्किंग की सुविधा
मणिकरण साहिब गुरुद्वारा हिमाचल प्रदेश
इस मोनेस्ट्री में भगवान बुद्ध के ही एक रूप शाक्यमुनि की प्रतिमा है मोनेस्ट्री में एक रात का किराया ₹50
तिब्बती बौद्धिस्ट मोनेस्ट्री सारनाथ उत्तर प्रदेश
रेवल्सर लेक के पास स्थित है एक रात का किराया ₹200 से ₹300
न्यिंगमापा मोनेस्ट्री हिमाचल प्रदेश
Thanks For Reading
Next: जानिए चंद्रयान-3 के चांद पर पहुंचने की प्रोसेस
Read Next