AADHAAR UPDATE-How to download Online Aadhaar Card:आधार कार्ड हमारे लिए हमेशा ज़रूरी है क्यूँकि यह हमारी पहचान है यह हमारे पास है तो चाहे किसी यात्रा पर निकले या किसी सरकारी या निजी सेवा का लाभ लेना हो या किसी सरकारी योजना से जुड़ना हो हम आसानी से यह सभी कार्य कर सकते है ।लेकिन अगर हमारा आधार कार्ड कहीं खो जाए या हमें नहीं मिले तो हमारे सब कार्य ठप्प हो जाते है ।और हम तनाव महसूस करते है ।और हम चाहते है की इसी वक्त आधार कार्ड कैसे प्राप्त करूँ।
इसी समस्या को लेकर यह आर्टिकल लिखा है इस आर्टिकल में हम आपको कही भी ,किसी भी वक्त, घर पर या यात्रा में आप अपना आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते है । जिसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया इस आर्टिकल में दे रखी है ।आपको न किसी ई-मित्र के चक्कर लगने है और न तनाव में आना है ।आप हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बताए स्टेप फ़ॉलो कर आसानी से Aadhaar card डाउनलोड कर पाएँगे ।
AADHAAR क्या है
UIDAI द्वारा जारी एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर है जो 12 अंकों का होता है। व्यक्तिगत बायोमेट्रिक से जुड़ा होता है।
AADHAAR में क्या-क्या जानकारी होती है
- आधार में आपका एक फोटो होता है।
- 12 अंकों का एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर होता है।
- व्यक्तिगत बायोमेट्रिक से जुड़ा होता है।
- इसमें आपके हाथों की अंगुलियों के फिंगरप्रिंट और आपकी आंखों की आईरस का डाटा फीड होता है
- इसमें आपका नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, लिंग और पता लिखा होता है।
- कोई भी व्यक्ति दोहरी संख्या नहीं रख सकता
FEE DOWNLOAD CARD
आप फ्री में ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है
FEE:-निःशुल्क
यह भी पढ़े
- AADHAAR UPDATE-मोबाइल से अपने आधार कार्ड में नाम,जन्म दिनांक, पता अपडेट करें।HOW TO UPDATE AADHAAR CARD ONLINE
- जन आधार अपडेट- घर बैठे मोबाईल से ऑनलाइन जन आधार में नाम,जन्म तिथि, पता अपडेट करें How To Online Update jan aadhar
- JAN AADHAR -HOW TO DOWNLOAD JAN AADHAR E-CARD मोबाइल से जन आधार E-कार्ड डाउनलोड करें आसान तरीक़े से
HOW TO DOWNLOAD Aadhaar Card ONLINE
मोबाइल से आप आसानी से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं ।हम आपको आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के स्टेप बताएँगे जिसको फॉलो कर आप आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
- सर्वप्रथम आपको UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक नीचे दे रखा है।
- आपको भाषा चयन करनी है
- उसके बाद आपको Get Aadhaar सेक्शन में आना है।
- वहां आपको Download Aadhaar पर Click करना है
- उसके बाद जो इंटर फ़ेस आएगा उसमें आपको
- Login पर Click करना है
- वहां आपको अपना Aadhaar number दर्ज करना और Captcha दर्ज करना है
- बाद में आपको Send OTP पर Click करना है
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे दर्ज कर Login पर Click करे
- जो इंटरफेस आपके सामने आएगा उसमें Services section में।
- Download Aadhaar पर Click करना है।
- जो interface आएगा उसमें आपका आधार कार्ड दिखेगा ।
- फिर आपको नीचे दे रखे download option पर Click करना है।
- इस प्रकार आपका aadhaar card डाउनलोड होकर आपके फ़ाइल मैनेजर में सेव हों जाएगा ।
- आप उसका उपयोग कर सकते हो
नोट:आपका मोबाइल नम्बर आधार से लिंक होना चाहिए ।
Toll free number :-1947
Email:- [email protected]
IMPORTANT LINK
UIDAI official website | Click Here |
What’s app group link | Click Here |
Telegram channel link | Click Here |