Indira Gandhi National Open University(IGNOU):-इस दौड़ भाग वाली ज़िंदगी में नियमित पढ़ाई करना मुश्किल है ।हम चाहते हुए भी नियमित पढ़ाई नहीं कर पाते है ।और हमारी पढ़ाई बीच में छूट जाती है ।हमारे सपने अधूरे रह जाते है ।लेकिन हमारे पढ़ाई के सपने को IGNOU पूरा करता है ।IGNOU द्वारा संचालित कोर्स में हमें नियमित कक्षा में नहीं जाना होता है।
IGNOU द्वारा हम तक पहुँचाए गए वस्तु सामग्री पढ़कर हमें परीक्षा देनी होती है ।इसलिए हम अपने निजी काम को करते हुए भी अपनी शिक्षा को सुचारु रख सकते है I इस आर्टिकल में आप प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की प्रॉसेस ,ऐप्लिकेशन fee ,ऐप्लिकेशन ऑनलाइन करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज और B.Ed कोर्स fee ,आदि के बारे में विस्तृत से समझाया गया है ।
IGNOU Notifications for Entrance Test in B.Ed January 2023 Session
Indira Gandhi National Open University द्वारा January 2023 session के लिए Entrance टेस्ट का notification जारी कर दिया है।जनवरी 2023 सत्र के लिए बीएड में प्रवेश परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है।आप दिनांक 21.11.2022 से 20.12.2022 तक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हो।आपको B.Ed प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए application ऑनलाइन करनी है और application Fee ऑनलाइन बैंक के माध्यम से जमा करवानी है। उसके बाद आप प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते है ।
यह भी पढ़ें
राजस्थान BSTC काउन्सलिंग -2022 का Notification जारी पंजियन शुल्क राशि एवं आवेदन कैसे करें
IGNOU -B.ED. ENTRANCE TEST APPLICATION ONLINE Filling Date
जनवरी सत्र 2023 बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आप दिनांक 21.11.2022 से 20.12.2022 तक आवेदन कर सकते हो।
IGNOU B.ED. ENTRANCE TEST APPLICATION FEE
- Registration Fee :- 1000/-
- एक बार fee जमा होने के बाद वापस refund नहीं दी जाएगी
नोट:- fee उस स्थिति में रिफंड की जाएगी अगर आपका पेमेंट दो बार हो गया है इसके लिए आपको [email protected]. पर ईमेल करना होगा।
IGNOU B.Ed Entrance Test Eligibililty
किसी भी परीक्षा को देने से पहले हमे सुनिश्चित हो जाना चाहिए की हम इसके लिए पात्र है या नहीं।IGNOU B.Ed लिए निम्न पात्रता होनी चाहिए जो इस प्रकार है।
- विज्ञान/सामाजिक विज्ञान/वाणिज्य/मानवता में स्नातक डिग्री और/या मास्टर डिग्री में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
- इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में स्नातक या उसके समकक्ष कोई अन्य योग्यता 55% अंकों के साथ विज्ञान और गणित में विशेषज्ञता ।
बी.एड के छात्र होने के योग्यता (odl)
- प्रारंभिक शिक्षा में प्रशिक्षित सेवाकालीन शिक्षक।
- फेस-टू-फेस मोड के माध्यम से एनसीटीई मान्यता प्राप्त शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम पूरा किया है।
Special relaxation in eligibility
- केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर)/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आरक्षण और न्यूनतम योग्यता में 5% अंकों की छूट प्रदान की जाएगी।
- विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार कश्मीरी प्रवासियों और युद्ध विधवा उम्मीदवारों को आरक्षण प्रदान किया जाएगा।
IGNOU B.ED. ENTRANCE TEST REGISTRATION PROCESS
हम आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन करने के स्टेप बताएंगे जिससे आप आसानी से ऑनलाइन एप्लीकेशन कर सकेंगे।
- सर्वप्रथम आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा
- रजिस्ट्रेशन के लिए आपको IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दे रखा है
- फिर आपको लॉगिन क्षेत्र में दिखाई देने वाले Register yourself पर क्लिक करना है।
- और फिर आवश्यक पंजीकरण विवरण भरना है जिसमे मोबाइल नम्बर, ईमेल आदि
- फिर अपना user name चुने। ( यह 8 से 16 वर्णों के बीच होना चाहिए।)
- फिर अपना पासवर्ड चुने(पासवर्ड चुनते समय, सुनिश्चित करें कि यह अल्फ़ान्यूमेरिक और 8 से 16 वर्णों के बीच होना चाहिए।)
- उसके बाद अनिवार्य जानकारी भरने के बाद, “submit” बटन पर क्लिक करें।
- आपका username आपको तुरंत ई-मेल के माध्यम से भेजा जाएगा।
- बाद में लॉग इन करने के लिए अपना यूजरनेम और पासवर्ड याद रखें।
IGNOU -B.ED. ENTRANCE TEST APPLICATION ONLINE Filling Process
- ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए सर्वप्रथम वेबसाईट के होमपेज से “Login” बटन पर क्लिक करें (रजिस्टर यूजर)
- फिर लॉगिन स्क्रीन पर दिए गए LOGIN बटन पर क्लिक करें
- अपने user name और password से लॉगिन करें।
नोट:- registration के समय बनाए username व password से login करे ।
- उसके बाद व्यक्तिगत विवरण भरे ,
- फिर कार्यक्रम विवरण,
- और योग्यता विवरण
- एवं पत्राचार विवरण भरें।
- आपको फिर तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करना है
नोट:- स्कैन की गई तस्वीर (100 केबी से कम) स्कैन किए गए हस्ताक्षर (50 केबी से कम)
- फिर अपने आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड (मास्टर/वीज़ा/रूपे) या नेट बैंकिंग के माध्यम से करें
- फिर सफल भुगतान के बाद, आप भुगतान पुष्टिकरण पर्ची को प्रिंट/सेव कर सकेंगे।
- एक बार जब आप अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड कर लेते हैं, और “Next” बटन पर क्लिक करें ,
- तो फिर आपको फॉर्म preview विकल्प मिलेगा।
- वहां से अपना फॉर्म सेव/प्रिंट करें।
IGNOU B.ED. ENTRANCE TEST IMPORTANT Link
IGNOU official website link | Click Here |
Apply online link | Click Here |
B.ED PROSPECT | Click Here |
What’s group link | Click Here |
Telegram channel link | Click Here |