क्या आपके साथ में भी समस्या आ रही है की Shala Darpan पर कक्षा 8 सप्लीमेंट्री से अगली कक्षा में प्रमोट कैसे करे? तो आप सही जगह पर आये है। हम आपको इस आर्टिकल में कक्षा 8वी की सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को अगली कक्षा 9वी में प्रमोट कैसे करे इसके बारे में इस आर्टिकल में आपको विस्तार से और स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस भी बताएंगे। अगर ये जानकरी आपको सही लगे तो अपने स्टाफ साथियो के साथ शेयर ज़रूर करे।
What Is Shala Darpan
राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में अब सभी कार्य शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से किये जा रहे है। शाला दर्पण के माध्यम से विद्यालय के सभी कार्यो की जानकारी पाने व उसमे डाटा ऐड करने का एक आसान माध्यम है। लेकिन कुछ कार्यो में शाला दर्पण में डाटा ऐड करने से सम्बंधित समस्या भी आती रहती है। जब कोई नयी जानकरी और नया काम होता है तो शाला दर्पण को लेकर कई स्टाफ साथियो को समस्या आ जाती है। इस सभी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए ही ये पोर्टल जारी किया गया है। आप हमारी इस वेबसाइट पेपर विजिट करके शाला दर्पण से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान पा सकते है।
How To Promote 8th Supplementary Students By Shala Darpan
शाला दर्पण पर कक्षा 8 सप्लीमेंट्री से अगली कक्षा में विद्यार्थियों को इस तरह प्रमोट कर सकते है। जिसके बारे में यह स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस और विस्तार से जानकारी दी गयी है –
- सर्वप्रथम आप शाला दर्पण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये। जिसका लिंक नीचेदिया गया है।
- यहां आप अपने विद्यालय की शाला दर्पण आईडी व पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करे।
- उसके बाद आपको नीचे तीन डॉट दिखेंगे उसपे क्लिक करे। जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है।
अब यहां आप विद्यार्थी वाले लिंक पर क्लिक करे। जिसके बाद आपके सामने ऐसा इंटरफ़ेस आएगा।
अब आपको रिजल्ट और प्रमोशन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
उसमे जाकर आपको चल रहे सत्र ,कक्षा(class) एवम् सेक्शन डालना है ।सत्र 2022- 23 कक्षा 8 व सेक्शन A डालना है ।तो आपके सामने पूरी कक्षा की डिटेल खुल जाएगी ।अब आपको जिस बालक को प्रमोट करना है उसे एडिट कर उसको प्रमोट कर दीजिए ।वो बालक प्रमोट होकर कक्षा 9 में चला जायेगा।
ये बाते याद रखे
बालक प्रमोट हुआ या नहीं वो भी एक बार चेक कर ले इसके लिए आपको वापस विद्यार्थी ऑप्शन में जाना है वहां जाकर आप विद्यार्थी विवरण प्रविष्ठि -प्रपत्र 9 वाले ऑप्शन को क्लिक कर देख ले।उसमे भी आपको सत्र 2022-23 ,अब कक्षा 9 व सेक्शन A डालना है।यह डालने पर आपको कक्षा 9 की डिटेल मिलेगी ।उसमे आपको चेक करना है, की बालक प्रमोट होकर इसमें आया है या नहीं ।अगर इसमें आ गया है तो आपका बालक प्रमोट हो गया है।अब वो कक्षा 9 में होगा ।इस तरह से आप शाला दर्पण पर कक्षा 8 के बालक जिन्होंने परीक्षा नही दी थी तो वह सप्लीमेंट्री में दिख रहे थे जब उन्होंने ने सप्लीमेंट्री की परीक्षा दी और वो उत्तीर्ण हो गए है उन्हे इस प्रकार से शाला दर्पण पर प्रमोट करते है।
Important Link
Shala Darpan Official Website | Click Here |
Direct Login | Click Here |
Join Our WhatsApp Group | Click Here |
Join Our Telegram Channel | Click Here |
उपयोगी जानकारी देने के लिए धन्यवाद
Good
Good
Best and useful articles